कमलनाथ ने बता दिया सच- इसलिए नहीं किया सपा से सीट बंटवारा!

ADVERTISEMENT
Kamal Nath told the truth – this is why he did not share seats with SP!
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। चुनावी माहौल के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सीटों को बंटवारे को लेकर आमने-सामने आ गए। राज्य में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद पर कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी पिछले कई दिनों से चलती रही। अखिलेश यादव ने ये तक कह दिया था कि ये बात I.N.D.I.A गठबंधन को साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा कांग्रेस ऐसा व्यावहार करेगी तो कौन उनके साथ खड़ा होगा। अब कमलनाथ ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमारे लोग ही सीट शेयरिंग को लेकर राजी नहीं थे उन्होंने कहा कि सपा जो सीटें चाहती थी उस पर हम अपने लोगों को कनवेंस नहीं कर पाए।