100 साल बाद बन रहा है महासंयोग, इन 3 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, होगी पैसों की बरसात!
News Tak Desk
05 May 2025 (अपडेटेड: May 5 2025 5:31 PM)
जून 2025 में 100 साल बाद भद्र और मालव्य राजयोग का महासंयोग बनने जा रहा है. ये इन 3 राशि के जातकों को धन, सफलता, पद-प्रतिष्ठा और समृद्धि दिला सकता है. इनके लिए यह समय सौभाग्यशाली साबित होगा.
ADVERTISEMENT


1/7
|
जून 2025 में भद्र और मालव्य दो महापुरुष राजयोग एक साथ बनेंगे, जो दुर्लभ खगोलीय घटना मानी जाती है. शुक्र वृष में और बुध मिथुन राशि में स्वराशि में गोचर कर इन योगों का निर्माण करेंगे. इससे कुछ राशियों का भाग्य चमकेगा


2/7
|
लगभग 100 साल बाद ऐसा महासंयोग हो रहा है जब दोनों राजयोग एक साथ बनेंगे. इन शुभ योगों का प्रभाव सिर्फ व्यक्तिगत जीवन पर नहीं, बल्कि देश-दुनिया के सामाजिक और आर्थिक हालातों पर भी सकारात्मक रूप से पड़ सकता है. भाग्य और सफलता मिल सकती है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
मिथुन राशि
इस राशि के लग्न और बारहवें भाव में बन रहे योग आपके लिए धन लाभ, प्रसिद्धि और कामयाबी के द्वार खोल सकते हैं. आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी, जिससे लोग प्रभावित होंगे. कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्रों में खास उपलब्धि मिल सकती है.


4/7
|
भद्र और मालव्य योग मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ, प्रेम जीवन में मधुरता और करियर में उन्नति दे सकता है. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और कामयाबी की ओर नया मार्ग खुलेगा. जीवनशैली में बदलाव आएगा, जो आत्मविश्वास बढ़ाएगा.
ADVERTISEMENT


5/7
|
तुला राशि
तुला राशि के नवम और अष्टम भाव में ग्रहों का प्रभाव दिखाई देगा. व्यवसाय में बढ़िया रिटर्न मिलेगा, जबकि नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. विदेश यात्रा, धार्मिक आयोजनों में भागीदारी और समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा.


6/7
|
तुला राशि के जातकों के लिए रुके हुए काम पूरे होंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मकता बढ़ेगी. पारिवारिक और व्यावसायिक मामलों में बेहतरी आएगी. यात्रा और भाग्य दोनों साथ देंगे इस समय.
ADVERTISEMENT


7/7
|
मीन राशि
मीन राशि के चौथे और तीसरे भाव में बन रहे योग सुख-सुविधाओं में वृद्धि ला सकते हैं. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. व्यापार में लाभ, सरकारी कार्यों में सफलता और सामाजिक मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. परिवार का सहयोग भी मिलेगा.
ADVERTISEMENT
