Budhaditya Yog: दिसंबर में बना शक्तिशाली राजयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!
न्यूज तक डेस्क
• 08:21 AM • 10 Dec 2025
Budhaditya Yog: 6 दिसंबर को बुध के वृश्चिक में प्रवेश करते ही सूर्य और शुक्र के साथ दो शक्तिशाली योग, बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग बन गए. इसका सबसे ज्यादा 3 राशियों को मिलने वाला है.
ADVERTISEMENT

1/5
|
ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार और बुद्धि का स्वामी माना जाता है. यह हर 15 दिनों में राशि बदलता है. 6 दिसंबर को ही बुध ने वृश्चिक राशि में प्रवेश किया है. यह बदलाव 6 दिसंबर की रात 8:52 बजे हुआ. बुध 29 दिसंबर तक यहीं रहेगा. इस राशि में सूर्य और शुक्र पहले से मौजूद हैं. इससे दो शक्तिशाली योग बन रहे हैं.

2/5
|
पहला बुधादित्य योग, जो बुध और सूर्य का मिलन है. दूसरा लक्ष्मी नारायण योग, जो बुध और शुक्र का संयोग है. ये योग सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे. लेकिन तीन राशियों को खास फायदा मिल सकता है.
ADVERTISEMENT

3/5
|
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय बेहद खास है. छठे घर में ये योग बन रहे हैं. संतान से खुशियां आएंगी. भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी. करियर में सफलता मिलेगी. नई जॉब मिल सकती है. बड़ा प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. व्यापार में मुनाफा होगा. सट्टेबाजी से पैसा कमाने का मौका है. शिक्षा क्षेत्र में प्रगति होगी.

4/5
|
सिंह राशि के लोगों को इन योगों से बड़ा फायदा होगा. चौथे घर में संयोग बन रहा है. कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ खुशी के पल आएंगे. नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में लाभ होगा. अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. धन कमाने के रास्ते खुलेंगे. लक्ष्य पूरे हों
ADVERTISEMENT

5/5
|
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह दौर सुनहरा है. लग्न घर में सूर्य, बुध और शुक्र का मिलन हो रहा है. रुके काम पूरे होंगे. भविष्य की चिंताएं कम होंगी. करियर में दबाव घटेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन मिल सकता है. जीवन में खुशियां आएंगी. व्यापार से कई स्रोतों से कमाई होगी.
ADVERTISEMENT










