Gajlaxmi Rajyog 2025: 12 साल बाद बना दुर्लभ राजयोग, इन राशि वालों पर बरसेगा खूब पैसा, बदल जाएगी किस्मत!

News Tak Desk

04 May 2025 (अपडेटेड: May 4 2025 11:47 AM)

Gajlaxmi Rajyog 2025: 12 साल बाद एक खास राजयोग बन रहा है. इस दौरान कुछ राशि वालों की किस्मत बदल सकती है. इस दुर्लभ संयोग से धन, तरक्की और सफलता के द्वार खुलने वाले हैं. कौन होंगे ये खुशकिस्मत लोग जानिए इसकी पूरी जानकारी.

follow google news
1

1/7

|

इस साल एक बहुत ही खास योग बन रहा है, जिसे गजलक्ष्मी राजयोग कहा जाता है. यह योग 12 साल बाद बन रहा है और ज्योतिष के अनुसार यह कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. इससे किस्मत का साथ मिल सकता है.

2

2/7

|

गुरु और शुक्र दोनों बहुत ताकतवर ग्रह होते हैं. गुरु एक राशि में आने में 12 साल लेते हैं जबकि शुक्र 12 महीने में वापस उसी राशि में आते हैं. जब ये दोनों एक साथ आते हैं तो खास योग बनता है, जो जीवन में अच्छे बदलाव लाता है.

3

3/7

|

इस बार गुरु 14 मई की रात 11:20 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. फिर 26 जुलाई को शुक्र भी मिथुन राशि में आएंगे. जब दोनों ग्रह मिलेंगे, तो गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. यह योग 21 अगस्त तक बना रहेगा, जब तक शुक्र कर्क में नहीं चले जाते.

4

4/7

|

जब गुरु और शुक्र पहले, चौथे या सातवें भाव में आमने-सामने होते हैं, तब गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. इस योग से व्यक्ति को धन, सम्मान और सुख की प्राप्ति होती है. यह योग जीवन में तरक्की और सफलता लाने वाला माना जाता है.

5

5/7

|

मिथुन राशि

इस राशि वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा. संतान से जुड़ी परेशानी दूर होगी, मान-सम्मान बढ़ेगा और आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं. इस दौरान लिया गया कोई भी फैसला आपके लिए फायदेमंद रहेगा. भाग्य आपका साथ देगा.

7

6/7

|

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को भी इस योग से लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. घर-परिवार में खुशी बढ़ेगी और पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी. आप भविष्य के लिए धन बचा पाएंगे और आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
 

8

7/7

|

कुंभ राशि

इस राशि के लिए यह समय खास रहेगा. 5 से 11 मई के बीच करियर, शिक्षा और पैसे के मामले में अच्छी खबरें मिलेंगी. नौकरी में तरक्की और सैलरी बढ़ने का मौका मिलेगा. आपको नए काम और धन कमाने के कई अवसर मिल सकते हैं.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp