18 साल बाद महाबली हुए राहु, इन राशियों पर बरसेगा सौभाग्य, करियर-बिजनेस में खुलेगा लाभ का रास्ता

न्यूज तक

• 10:58 AM • 06 Jan 2026

साल 2026 में राहु युवावस्था में प्रवेश कर चुके हैं. करीब साढ़े तीन महीने तक राहु पूरा असर दिखाएंगे. यह समय करियर, बिजनेस और आय में बड़ा लाभ देने वाला माना जा रहा है.

follow google news
1

1/6

|

वैदिक ज्योतिष में राहु को सबसे प्रभावशाली और रहस्यमय ग्रहों में गिना जाता है. कहा जाता है कि राहु अचानक भाग्य बदलने की क्षमता रखता है. साल 2026 की शुरुआत के साथ ही राहु अपनी युवावस्था में प्रवेश कर चुके हैं. करीब 18 साल बाद राहु का यह महाबली स्वरूप सामने आया है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं माना जा रहा.

2

2/6

|

ज्योतिष के अनुसार जब किसी ग्रह का अंश बल 12 से 18 डिग्री के बीच होता है, तब वह युवावस्था में होता है और अपना पूरा फल देता है. 30 दिसंबर 2025 को राहु 18 डिग्री पर थे और वक्री गति के कारण 15 अप्रैल 2026 तक 12 डिग्री पर रहेंगे. यानी करीब साढ़े तीन महीने तक राहु पूरी ताकत के साथ असर दिखाएंगे.
 

3

3/6

|

मीन राशि के जातकों के लिए राहु बारहवें भाव में सक्रिय हैं. लंबे समय से चल रही परेशानियां, मानसिक तनाव और बेवजह के खर्चों में कमी आ सकती है. इस दौरान निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. विदेश से जुड़े काम, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट और मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़े लोगों को खास फायदा मिल सकता है.
उपाय: शनिवार को घर की साफ-सफाई रखें. शाम के समय “ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप करें और जरूरतमंद को दान दें.

4

4/6

|

कुंभ राशि के लग्न भाव में राहु और दूसरे भाव में शनि विराजमान हैं. साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है, जिससे अब राहत मिलने के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम पर फोकस मजबूत होगा. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी या जॉब ऑफर मिल सकता है. पार्टनरशिप बिजनेस और विदेशी व्यापार से लाभ के संकेत हैं.
उपाय: नशे से दूरी रखें. शनिवार को ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप करें और जटा वाला नारियल बहते जल में प्रवाहित करें.

5

5/6

|

धनु राशि में राहु तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. उनकी दृष्टि आय, भाग्य और विवाह भाव पर पड़ रही है. इससे कम्युनिकेशन, मीडिया, लेखन, सोशल मीडिया, कला और ऑनलाइन कामों से जुड़े लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. यात्राएं, नए संपर्क और छोटे व्यावसायिक प्रयास लाभ देंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. विवाह के इच्छुक लोगों के लिए भी अच्छे रिश्ते सामने आ सकते हैं.

4

6/6

|

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं, पंचांग और विशेषज्ञों के विचारों पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सूचना देना है. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp