30 साल बाद बन रहा पंचांक योग, इन 3 राशियों की सफलता के प्रबल योग!

न्यूज तक डेस्क

• 01:29 PM • 09 Dec 2025

नए साल 2026 में सूर्य और शनि का दुर्लभ पंचांक योग बन रहा है. 30 साल बाद बनने वाला यह शक्तिशाली योग तीन राशियों को बड़ा लाभ दे सकता है. करियर में तरक्की, आय बढ़ने और रिश्तों में सुधार के मजबूत योग बन रहे हैं.

follow google news
1

1/7

|

Panchank Yog 2025: नया साल 2026 कई महत्वपूर्ण ग्रहयोगों के साथ शुरू होगा. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, इस बार सूर्य और शनि का विशेष संयोग बन रहा है, जिसे पंचांक योग कहा जाता है. 

2

2/7

|

30 साल बाद बन रहा यह शक्तिशाली योग कई राशियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है. शनि मीन राशि में और सूर्य धनु राशि में रहेंगे, इसी दौरान इन दोनों ग्रहों की विशेष स्थिति यह शुभ योग बनाएगी.

3

3/7

|

4 जनवरी 2026 को रात 11:38 बजे सूर्य और शनि 72 डिग्री पर होंगे. इसी क्षण पंचांक योग का निर्माण होगा. सूर्य और शनि पारंपरिक रूप से शत्रु माने जाते हैं, लेकिन इनका यह संयोग कई राशियों को विशेष फल दे सकता है.

4

4/7

|

ज्योतिषीय गणना चंद्र राशि पर आधारित है. इस योग का खास लाभ धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को मिलने की संभावना बताई जा रही है.

5

5/7

|

धनु राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. लग्न में सूर्य और चतुर्थ भाव में शनि की उपस्थिति भाग्य को मजबूत करेगी. करियर में उन्नति, प्रमोशन और नए अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनरशिप वाले बिजनेस में भी लाभ बढ़ सकता है. घर-परिवार और रिश्तों में मधुरता आएगी. प्रेम संबंधों में मजबूती बढ़ेगी.

6

6/7

|

मकर राशि के लिए पंचांक योग सकारात्मक परिणाम ला सकता है. सूर्य बारहवें भाव में और शनि तीसरे भाव में रहेंगे. करियर से जुड़े लोगों को यात्राओं के अवसर मिलेंगे. नए अनुभव और नए संपर्क भविष्य में बड़ा फायदा देंगे. फाइनेंस के मामले में अचानक लाभ, सट्टे या किसी अप्रत्याशित स्रोत से धन मिलने के संकेत हैं.

7

7/7

|

मीन राशि के लोगों के लिए यह समय काफी शुभ साबित हो सकता है. लग्न में शनि और लाभ भाव में सूर्य का होना मजबूत सफलता दिला सकता है. शनि बाल्यावस्था में होने के कारण सूर्य का प्रभाव अधिक रहेगा, जिससे आय में वृद्धि और करियर में बड़ी उपलब्धियां मिल सकती हैं. नई नौकरी के अवसर बनेंगे और समाज में सम्मान बढ़ेगा.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp