500 साल बाद बन रहा दुर्लभ पंचग्रही योग, फरवरी में इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य
न्यूज तक
• 08:33 AM • 29 Jan 2026
फरवरी 2026 में कुंभ राशि में सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल और राहु का दुर्लभ पंचग्रही योग बनेगा. इसका लाभ कई राशियों को को मिल सकता है. करियर, आय, प्रतिष्ठा और वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
|
वैदिक ज्योतिष के अनुसार फरवरी 2026 में आकाश में एक बेहद दुर्लभ और शक्तिशाली ग्रह योग बनने जा रहा है. इसे पंचग्रही योग कहा जाता है. इस दौरान सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल और राहु एक साथ शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ऐसा संयोग सदियों में एक बार बनता है. इसका असर केवल व्यक्ति के जीवन पर ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया की गतिविधियों पर भी देखने को मिल सकता है. इस योग के कारण कुछ राशियों के लिए करियर, धन और रिश्तों के क्षेत्र में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. खास तौर पर तीन राशियों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है.

2/7
|
मेष राशि वालों के लिए यह योग आय और लाभ के स्थान पर बन रहा है. इससे कमाई के नए रास्ते खुल सकते हैं. सैलरी बढ़ने या प्रमोशन के संकेत भी मिल रहे हैं. इस दौरान कोई अच्छी खबर मिल सकती है. भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाएं सफल हो सकती हैं. शेयर बाजार, निवेश, सट्टा या लॉटरी से भी लाभ के योग बताए जा रहे हैं, हालांकि सतर्कता जरूरी होगी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
सिंह राशि के जातकों के लिए यह पंचग्रही योग बेहद शुभ माना जा रहा है. यह योग आपकी कुंडली के सप्तम भाव में बनेगा, जो विवाह और साझेदारी का कारक होता है. इस समय वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ सकती है. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी. सरकारी, प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है.

4/7
|
कुंभ राशि वालों के लिए यह योग लग्न भाव में बनेगा, जो व्यक्तित्व और आत्मबल से जुड़ा होता है. इस समय आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में मान-सम्मान मिल सकता है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा. साथ ही धन के नए स्रोत बनने की संभावना भी जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT

5/7
|
सूर्य की चाल में भी होगा बदलाव
फरवरी महीने में सूर्य देव तीन बार अपनी चाल बदलेंगे. इसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष के अनुसार इससे प्रशासन, राजनीति, शेयर बाजार और मौसम तक में बदलाव देखे जा सकते हैं.

6/7
|
ज्योतिषीय सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे योग अवसर तो देते हैं, लेकिन सही निर्णय और मेहनत भी उतनी ही जरूरी होती है. निवेश और करियर से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेना बेहतर रहेगा.
ADVERTISEMENT

7/7
|
डिस्क्लेमर
यह जानकारी वैदिक ज्योतिष और सामान्य गणनाओं पर आधारित है. हर व्यक्ति की कुंडली अलग होती है, इसलिए परिणाम भी अलग हो सकते हैं. किसी भी बड़े फैसले से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से सलाह जरूर लें.
ADVERTISEMENT










