28 जनवरी को 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पैसा, पद और प्रसिद्धि सब कुछ मिलेगा

न्यूज तक डेस्क

• 09:34 AM • 23 Jan 2026

Saturn Venus Conjunction 2026: ज्योतिष के अनुसार जब शनि और शुक्र मिलते हैं तो यह धन और ऐश आराम लेकर आता है. इस बार 28 जनवरी को बन रहा अर्धकेंद्र योग मीन, मकर और वृषभ राशि वालों के लिए खास रहेगा. इस योग से अचानक धन लाभ और सफलता मिलने के अच्छे संकेत हैं.

follow google news
1

1/7

|

Shani Shukra Ardha Kendra Yog 2026: ज्योतिष के अनुसार शनि अपने राशि परिवर्तन से जीवन पर असर डालते हैं. शनि करीब ढाई साल तक एक राशि में रहते हैं और इस समय मीन राशि में हैं. अब शनि और शुक्र के संयोग से बनने वाला अर्धकेंद्र योग कुछ राशियों के लिए खास लाभ लेकर आ रहा है. इस योग का असर इन तीन राशियों के लोगों की किस्मत, पैसा और कामयाबी पर दिख सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां…

2

2/7

|

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए ये योग बहुत फायदेमंद है. आपके जीवन में लंबे समय से रुकी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. पैतृक संपत्ति या छोटे मोटे निवेश से अचानक बड़ा धन मिल सकता है. परिवार के साथ समय सुखद बीतेगा और मन में शांति और खुशी बनी रहेगी.

3

3/7

|

करियर के मामले में मीन राशि वालों को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही जो लोग विदेश में नौकरी या काम के अवसर तलाश रहे हैं उनके लिए ये बहुत अच्छा समय है. वही बिजनेस शुरू करने से आर्थिक मजबूती आने के संकेत हैं.

4

4/7

|

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए ये योग नई उम्मीदें लेकर आएगा. ऑफिस में आपके सीनियर्स और सहकर्मी आपकी मेहनत को सराहेंगे. इससे आपका कद बढ़ेगा. नौकरी में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और धार्मिक या पवित्र यात्रा करने का मन बन सकता है.

5

5/7

|

बिजनेस के मामले में मकर राशि वालों को बड़ी डील मिलने की संभावना है. इसके साथ ही नए आय के स्रोत खुल सकते हैं जिससे भविष्य के लिए बचत करना आसान होगा. लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा. निवेश करने के लिए भी ये समय बहुत अच्छा माना जा रहा है.

6

6/7

|

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए नौवें भाव में शुक्र और दसवें भाव में शनि का होना किस्मत खोल देगा. वहीं पुराने किए गए कामों का फल मिलने की संभावना है. परिवार या काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. करियर में नए अवसर मिलेंगे और मेहनत की हर जगह सराहना होगी.

7

7/7

|

वृषभ राशि वालों को बिजनेस में बाहरी स्रोतों से अच्छा फायदा मिलेगा. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर शनि शुक्र का यह योग आपके जीवन में खुशियों और तरक्की का नया दौर लेकर आएगा.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp