199 में Airtel का धांसू प्लान, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और AI एक्सेस

न्यूज तक

• 12:28 PM • 02 Jan 2026

Airtel का 199 रुपए प्रीपेड रिचार्ज 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, स्पैम अलर्ट, फ्री हेलो ट्यून्स और Perplexity Pro AI का एक्सेस मिलता है. यह प्लान बजट यूजर्स के लिए उपयोगी विकल्प है.

follow google news
1

1/5

|

कम बजट में भरोसेमंद नेटवर्क और जरूरी बेनिफिट्स की तलाश करने वालों के लिए Airtel का 199 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आता है. यह प्लान कॉलिंग, डेटा, SMS के साथ कुछ अतिरिक्त डिजिटल सुविधाएं भी देता है, जिससे रोजमर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं.

2

2/5

|

यह रिचार्ज 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी पूरे चार हफ्ते तक बिना रुकावट सेवाएं मिलती हैं. यूजर्स को लोकल, STD और रोमिंग-तीनों में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. अलग से किसी चार्ज की जरूरत नहीं पड़ती.

3

3/5

|

199 रुपए के इस प्लान में कुल 2GB डेटा दिया जाता है. हल्की ब्राउज़िंग, चैटिंग और जरूरी ऑनलाइन काम के लिए यह डेटा पर्याप्त माना जाता है. प्लान में 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं, जो OTP और जरूरी मैसेज के लिहाज से उपयोगी हैं.

4

4/5

|

इस रिचार्ज के साथ रियल-टाइम स्पैम अलर्ट की सुविधा मिलती है. यह कॉल और SMS दोनों पर संदिग्ध स्पैम को पहचानने में मदद करती है. यूजर्स को फ्री हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिलता है, जिससे कॉल पर अपनी पसंद की ट्यून सेट की जा सकती है.

5

5/5

|

इस प्लान की खास बात Perplexity Pro AI का एक्सेस है. आम तौर पर इसका एनुअल प्लान काफ़ी महंगा बताया जाता है, लेकिन यहां यूजर्स को यह सुविधा अतिरिक्त लाभ के रूप में मिलती है. 199 का यह रिचार्ज Airtel के ऑफिशियल पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे इसकी शर्तें और बेनिफिट्स पारदर्शी रहते हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp