Astro: दांतों के बीच गैप होना बहुत कुछ कहता है, बताता है आपका फ्यूचर, जाने एक्सपर्ट से

Astro: क्या आपके दांतों में गैप है? सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह न केवल आपके व्यक्तित्व, बल्कि करियर और भाग्य का भी संकेत हो सकता है! जानिए आचार्य विनोद भारद्वाज से दांतों की बनावट से जुड़ी चौंकाने वाली बातें.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

11 Apr 2025 (अपडेटेड: 11 Apr 2025, 08:20 AM)

follow google news

शाम की हल्की गुलाबी धूप खिड़की से भीतर झांक रही थी, और अनन्या (काल्पनिक नाम) अपने कमरे के कोने में रखी आरामकुर्सी पर बैठी, हाथ में चाय का कप लिए, अपने फोन पर एक वीडियो देख रही थी. वीडियो में सामुद्रिक शास्त्र के ज्ञाता आचार्य विनोद भारद्वाज बड़ी सहजता से कुछ बेहद रोचक बातें बता रहे थे कि "क्या आप जानते हैं कि आपके दांतों की बनावट आपके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकती है?"्र

Read more!

उनकी इस बात पर अनन्या चौंकी. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके दांतों में जो हल्का-सा गैप है, जिसे वह बचपन से एक खामी समझती आई थी, वही उसकी खुशमिजाजी, आत्मविश्वास और चतुरता का प्रतीक हो सकता है. उस दिन पहली बार उसने खुद को अलग नजरिए से देखा. चाय की चुस्की के साथ जैसे उसकी सोच की दिशा भी बदलने लगी. क्या वाकई इस दांत के छोटे से अंतर में उसकी किस्मत की कोई बड़ी कहानी छुपी है?

यहां शास्त्र के जानकार आचार्य विनोद भारद्वाज ने दांतों में गैप होने के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया है. उनके अनुसार, दांतों में गैप को भले ही लोग सुंदरता के नजरिए से कम आंकते हों, लेकिन यह लोगों के भाग्य और व्यवहार में स्थिरता का प्रतीक हो सकता है.

दांतों में गैप वाले लोग होते हैं खुशमिजाज और जिंदादिल

आचार्य विनोद के अनुसार, जिन लोगों के दांतों में गैप होता है, वे खुले विचारों वाले और खुशमिजाज होते हैं. ये लोग छोटी-छोटी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और जिंदगी को सकारात्मक नजरिए से जीते हैं. उनकी इच्छाशक्ति मजबूत होती है और मुश्किल से मुश्किल कार्य को पूरा करने का जज्बा रखते हैं. ऐसे व्यक्तियों से दोस्ती करना और व्यवहार करना बेहद सुखद अनुभव होता है. साथ ही, इन पर ईश्वर की कृपा भी बनी रहती है.

करियर में सफलता और धन की प्रचुरता

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, दांतों में गैप वाले लोग नौकरी-पेशा में हों तो अपने करियर में ऊंचाइयों को छूते हैं. इनका प्रमोशन जल्दी-जल्दी होता है और ये हार नहीं मानते. फैसले लेने में ये लोग चतुर और सोच-समझकर कदम उठाते हैं, जिससे इनके जीवन में धन की कमी नहीं रहती. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचते हुए ये समय लेकर सही फैसले करते हैं, जो इनके कार्यों को सकारात्मक दिशा में ले जाता है.

महिलाओं के दांत और उनका महत्व

आचार्य ने महिलाओं के दांतों के बारे में भी जानकारी दी. उनके अनुसार, जिन महिलाओं के दांतों में गैप होता है, वे भी चतुर और अपने कार्यों में निपुण होती हैं. हालांकि, सामुद्रिक शास्त्र में यह भी कहा गया है कि महिलाओं के दांत अगर पंक्तिबद्ध, जुड़े हुए और मोती जैसे हों, जिसमें हल्की लालिमा हो, तो उन्हें राजसुख प्राप्त होता है. ऐसे दांतों वाली महिलाओं के दांपत्य जीवन में सुख-शांति और यश-कीर्ति की कमी नहीं होती.

32 दांतों का खास महत्व

आचार्य विनोद ने बताया कि जिन पुरुषों और महिलाओं के ऊपर और नीचे 16-16 दांत होते हैं, यानी कुल 32 दांत, उनके दांपत्य जीवन में सुख की कोई कमी नहीं रहती. ये लोग अपने कार्यों को शांति और संयम के साथ पूरा करते हैं और जल्दबाजी से दूर रहते हैं.

ये भी पढ़िए: घर में कुत्ता पालने से बदल सकती है आपकी किस्मत! जानिए, आपके लिए कौन सा रंग है शुभ

Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.

    follow google newsfollow whatsapp