दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले गौरव और नेहा (काल्पनिक नाम) ने हाल ही में अपने नए घर में प्रवेश किया था. सब कुछ ठीक चल रहा था,अच्छी नौकरी, सजी-संवरी ज़िंदगी, घर पर कोई कलेश नहीं और बिजनेस. लेकिन कुछ महीने बाद धीरे-धीरे जैसे वक्त थमने लगा. गौरव की तरक्की होने थी लेकिन वो रुक गई. वहीं, नेहा की तबीयत लगातार खराब रहने लगी. गौरव और नेहा के रिश्तों में खामोशी गहराने लगी. ऐसे में उन्हें कुछ नहीं आ रहा था कि उनके साथ ये सबकुछ क्यों और कैसे हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इस बीच किसी काम से उनके घर पड़ोस में रहने वाली दादी आईं. दादी ने नेहा को उदास और परेशान देखा, तो उससे इसका कारण पूछा. पहले तो नेहा ने कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ देर मैं उसने अपनी पूरी परेशानी बता दी. इस बीच दादी की नजर उनके घर की दीवार पर लगी एक घड़ी पर गई. उन्होंने तुरंत कहा "नेहा इस घड़ी यहां से निकालकर दूसरी जगह लगाओं, ये गलत दिशा में लगाई है तुमने".
घड़ी की दिशा को लेकर एस्ट्रो तक में जाने-माने 'वास्तुविद कमल नंदलाल' कहते हैं कि घर में घड़ी की गलत दिशा व्यक्ति की किस्मत को प्रभावित कर सकती है. वो बताते हैं कि दक्षिण और पश्चिम दिशा में लगी घड़ियां समय को रोक सकती हैं, जबकि उत्तर या पूर्व दिशा में लगी घड़ियां जीवन को गति देती हैं. जानिए दीवार की एक घड़ी किसी की जिंदगी कैसे बदल सकती है?
घड़ी लगाने की गलत दिशाएं
- दक्षिण दिशा (South Wall): वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में ठहराव आ सकता है और तरक्की रुक सकती है. यह घर के मुखिया की सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
- पश्चिम दिशा (West Wall): पश्चिम दिशा को काल की दिशा कहा जाता है. यहां घड़ी लगाने से समय और वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
- मुख्य द्वार (Main Gate): घर के मुख्य द्वार के ऊपर घड़ी लगाना तनाव और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. इससे घर में प्रवेश करते समय नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है.
घड़ी लगाने की सही दिशाएं
कमल नंदलाल के अनुसार, घड़ी को निम्नलिखित दिशाओं में लगाना शुभ माना जाता है:
- पूर्व दिशा (East): यह दिशा घर में शुभ और प्रेमपूर्ण वातावरण बनाती है.
- उत्तर दिशा (North): उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों को नए अवसर और प्रगति मिलती है.
- उत्तर-पूर्व दिशा (North-East): यह दिशा आर्थिक नुकसान से बचाती है और समृद्धि लाती है.
घड़ी से जुड़े वास्तु टिप्स
- टूटी या बंद घड़ी न रखें: बंद या खराब घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है. ऐसी घड़ियों को तुरंत हटा दें.
- घड़ी का आकार और रंग: हमेशा गोल या अंडाकार घड़ी चुनें, क्योंकि यह समय और पृथ्वी के गोलाकार स्वरूप से मेल खाती है. काले रंग की घड़ी से बचें और लाल, गोल्ड, पीले या सफेद रंग की घड़ी लगाएं.
- नुकीले पॉइंटर्स से बचें: घड़ी के पॉइंटर्स सौम्य होने चाहिए और उसकी आवाज मधुर होनी चाहिए.
समय का महत्व
कमल नंदलाल ने बताया कि घड़ी सिर्फ समय नहीं बताती, बल्कि यह आपके जीवन की दिशा को भी प्रभावित करती है. सही दिशा और सही घड़ी का चयन आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है और बुरे समय को दूर कर सकता है.
ये भी पढ़िए: Vastu: अगर आपके घर में दिखने लगे कनखजूरा, तो ये हो सकता है किसी बड़े अपशकुन का संकेत
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT