आज से कुछ ही दिनों बाद लोग नए 2026 का स्वागत करेंगे. साल 2025 के खत्म होने के लिए कुछ ही दिन बाकी है और ऐसे में लोग हर साल की तरह 'न्यू ईयर रिज्य रेजोल्यूशन' तैयार करने में जुट गए है. लोग एक ओर खट्टे-मीठे यादों के साथ 2025 को विदाई देंगे और दूसरी ओर नई जोश और एनर्जी के साथ 2026 शुरू करने के लिए खुद को तैयार कर रहें है. ऐसे में सबके मन में एक सवाल तो जरूर रहता है कि नया साल मेरे लिए कैसा होगा और इसलिए मैं क्या-कुछ हासिल कर पाउंगा.
ADVERTISEMENT
इन्हीं सवालों को जानने के लिए न्यूज तक ने अपने खास शो मंच में ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा को बतौर गेस्ट बुलाया. पवन सिन्हा ने इस खास बातचीत के दौरान साल 2026 के बारे में खुलकर बातें की. साथ ही उन्होंने सारी 12 राशियों के जातकों के लिए अलग-अलग बातें भी बताई. इसी कड़ी में उन्होंने मेष राशि के जातकों के लिए बताया कि उन्हें इस साल एक खास बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वह क्रोध ना करें यानी हर बात पर गुस्सा होकर जल्द से रिएक्ट नहीं करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेष राशि वालों के लिए यह अच्छा रहने वाला है. आइए विस्तार से जानते है मेष राशि वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा और जो भी समस्याएं है उसका निदान भी कैसे करें.
कैसा रहेगा मेष राशि वालों के लिए 2026?
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने कहा कि 2026 में मेष राशि के जातकों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जो भी परेशानियां होगी वो उनसे उबरने के लिए सक्षम हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दो बातों का ध्यान रखना चाहिए. पहला क्रोध करने से बचना चाहिए यानी किसी भी बात-मुद्दे पर जल्द से रिएक्ट करने के बजाय या फिर बिना मतलब गुस्सा करने से बचना चाहिए. दूसरा उन्हें चीजों को लेकर सतर्क रहना होगा. मेष राशि के जातक कोई भी ऐसा काम नहीं करें जिससे की उनके साथ धोखा हो जाए.
करियर और रिलेशनप कैसा रहेगा?
पवन सिन्हा ने कहा है कि मेष राशि वालों के लिए इस साल यानी 2026 में जॉब के साथ-साथ बिजनेस में अच्छे बदलाव के संकेत दिख रहें है. साथ ही उनका प्रोफाइल भी बढ़ेगी यानी कुल मिलाकर उनके तरक्की के रास्ते खुले हुए दिखाई दे रहे है. उन्हें पार्टनरशिप में काम करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. वहीं लव-लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर ज्योतिषाचार्य का कहना है कि पार्टनर से मनमुटाव संभव है तो इन चीजों को उसी तरह से हैंडल करें. मेष राशि के लिए कुल मिलाकर साल 2026 काफी अच्छा गुजरने वाला है.
कैसे पार पाएं इन समस्याओं से?
मेष राशि वालों के लिए चीजें तो अच्छी है और बदलाव भी सकारात्मक होंगे, लेकिन उन्हें मुकाम हासिल करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए ज्योतिषाचार्य ने सलाह दी है कि गौ माता को गुड़ खिलाते रहें ताकि उनके जो भी काम है वो आसानी से बन जाए. गौ माता को गुड़ खिलाने से मेष राशि के जातकों की परेशानी में कमी आएगी.
कैसा होता है मेष राशि के जातकों का व्यक्तित्व?
अब अगर बात करें कि मेष राशि के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है, तो एस्ट्रो तक के ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक मेष राशि अग्नि तत्व की राशि है. अग्नि तत्व की राशियां साहसी नेतृत्व और क्रोध करने वाली राशियां मानी जाती है, लेकिन जीवन में जो कॉन्फिडेंस, साहस, ताकत, ऊर्जा होती है वह इन राशियों के अंदर ही पाया जाता है.
शैलेंद्र पांडेय बताते है कि मेष राशि के जातकों की बात करें तो इनके स्वामी स्वयं मंगल ही है और यह राशि सूर्य की सबसे प्रिय राशि मानी जाती है. मेष राशि के जातकों में बहुत ही साहस होता है और बिना थके लगातार काम करते हैं. वहीं इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी है अस्थिर दिमाग, यानी इनका मन और इनका दिमाग किसी भी तरह से स्थिर नहीं होता है.
मेष राशि के जातकों के लिए सुझाव
मेष राशि के जातकों के लिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय का कहना है कि, अगर आपको अपनी कमजोरी पर काबू पाना है तो उन्हें चांदी की अंगूठी में मोती लगाकर पहनना चाहिए. इसके अलावा रोज सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, सूर्य भगवान की पूजा करें तो इससे भी आपका फायदा ज्यादा होगा.
ADVERTISEMENT

