मिथुन राशि को 2026 में मिलेगा उनकी मेहनत का फल, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

Gemini Horoscope 2026: मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 मेहनत और धैर्य की परीक्षा लेने वाला रहेगा. ज्योतिषविद पवन सिन्हा के अनुसार इस साल संघर्ष जरूर रहेगा, लेकिन कड़ी मेहनत का पूरा फल भी मिलेगा. राहु की स्थिति के कारण स्वास्थ्य, आलस्य और निर्णय लेने में भ्रम की स्थिति बन सकती है. जानिए मिथुन राशि का 2026 राशिफल से लेकर समस्या-निदान तक पूरी जानकारी.

Gemini Horoscope 2026
मिथुन राशि के लिए साल 2026 का राशिफल(तस्वीर- न्यूज तक)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

पूरा देश नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है. लोग अपने 2025 की खट्टी-मिट्ठी यादों के साथ अब 2026 में नई ऊर्जा और जोश के साथ जाने के लिए काफी उत्सुक है. कोई अपनी पुरानी बातों को छोड़कर कुछ नया करने की सोच रहा तो कोई अपने चीजों को और बेहतर करने की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन इन सबों के बीच अधिकतर लोगों के मन में एक सवाल घूम रहा है कि मेरे लिए साल 2026 कैसा रहेगा और जो चीजें मैं करने को सोच रहा हूं उसमें कितना कामयाब हो पाऊंगा?

Read more!

इन्हीं सवालों के साथ 2026 से जुड़े कई सवालों को जानने के लिए न्यूज तक ने अपने खास प्रोग्राम मंच में ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा को बतौर मेहमान बुलाया. इस प्रोग्राम के दौरान पवन सिन्हा ने 12 राशियों के ग्रहों की स्थिति के साथ परेशानी और उसका हल भी बताया. इस खबर में हम बात करेंगे वायु तत्व की प्रमुख राशि मिथुन की. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि साल 2026 में मिथुन राशि को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा लेकिन कठिन मेहनत से वे इस समस्या से पार पाएंगे. साथ ही उन्होंने कई अहम सुझाव भी दिए है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल?

ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने कहा कि मिथुन राशि के लिए यह साल ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन उनके मेहनत का फल उन्हें मिलेगा. यानी इस राशि के जातकों को आनंद पाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा. उनके जीवन में किसी ना किसी तरीके से समस्याएं आ सकती है, लेकिन उन्हें बहुत ही धैर्य रखकर इन सबसे उभरने की जरूरत है और उन्हें इससे फायदा भी मिलेगा. 

वहीं उन्होंने मिथुन राशि वालों के ग्रह स्थिति बताते हुए कहा कि राहु इस राशि के लिए अनुकूल(Favourable) नहीं है और इसी वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. इसके साथ-साथ आलस्य भी घेरे रह सकता है और ऐसे में इन दोनों चीजों से तरक्की रुकेगी और जीवन में और भी बाधाएं आएंगी. उन्होंने यह भी कहा है कि इस राशि के जातक अगर विवाह की योजना बना रहे हैं तो उन्हें सावधानी रखनी चाहिए नहीं तो परेशानी हो सकती है.

मेष राशि के लिए यह खबर पढ़ें: मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए समस्या से लेकर निदान तक

समस्याओं से पार पाने का उपाय

ज्योतिषविद ने समस्याओं के साथ-साथ उनसे छुटकारा पाने के उपाय भी बताए है. पवन सिन्हा ने कहा है कि समस्याओं से निकलने और सही से जीवन चले इसके लिए कुत्तों को अच्छा भोजन(यानी जो उनके स्वास्थ्य के खिलाफ ना हो) कराना चाहिए. इससे उनके जीवन में आने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सकता है और साथ ही बिजनेस या जॉब प्रोफाइल बेहतर हो सकता है.

मिथुन राशि के जातकों से जुड़ी कुछ खास बातें

अब बात करते हैं कि मिथुन राशि के जातक कैसे होते हैं और उनका व्यक्तित्व कैसा होता है. इसे लेकर एस्ट्रो तक ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय बताते है कि, मिथुन राशि वायु तत्व की प्रमुख राशि है और इसके स्वामी बुध है. उन्होंने ग्रहों की चाल को समझाते हुए कहा कि अगर आपकी कुंडली मिथुन लग्न की है और कुंडली में शुक्र और बुद्ध आपके बेहतर स्थिति में हैं तो जीवन में तरक्की करना आपके लिए बहुत आसान हो जाता है. वहीं अगर आपके जीवन में बाधा आ रही है तो ज्यादातर आप देखेंगे की इसके पीछे की वजह सूर्य और मंगल है.

शैलेंद्र पांडेय ने आगे कहा कि, आमतौर पर मिथुन राशि के जातक लंबे कद-काठी के होते है और इनकी आंखें बड़ी और खूबसूरत होती है. ये लोग अत्यंत बुद्धिमान और तेज बुद्धि के होते हैं और साथ ही हरफन-मौला स्वाभाव के भी होते है. लेकिन इन खूबियों के साथ-साथ ये आलसी होते है और शारीरिक श्रम बिल्कुल भी नहीं करते है. भले ही इनका दिमाग एक्टिव रहता है लेकिन निर्णय लेने की वक्त ये लोग अक्सर दुविधा में पड़ जाते है.

सिंह राशि के लिए यह खबर पढ़ें: सिंह राशि वालों को 2026 में तरक्की के साथ स्वास्थ्य करेगा परेशान, ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बताया परेशानी से उबरने का उपाय

मिथुन राशि वालों के लिए सुझाव

शैलेंद्र पांडेय कहते है कि इनकी चंचलता और धैर्य की कमी होने के कारण ये कई बार फंस जाते है. लेकिन इन समस्याओं से निपटने के कुछ उपाय भी है. मिथुन राशि के जातकों को भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए और गुरु या फिर किसी से मिले मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे उनके धैर्य में बढ़ोतरी होगी जो कि उनके लिए ही फायदेमंद साबित हो सकती है. साथ ही उन्हें सलाह दी जाती है कि उन्हें ओपल या हीरा धारण करना चाहिए. लाल रंग और तांबा से इन्हें दूरी बनानी चाहिए. जब कभी भी संकट में फंसे तो भगवान विष्णु और उनके अवतारों की उपासना करनी चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें: New Year 2026 कैसा रहेगा, गुरु और राहु-शनि का प्रभाव क्या रंग दिखाए? ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बता दिया

    follow google news