सोनाली (काल्पनिक नाम) की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, नया घर, तरक्की करता करियर और खुशहाल परिवार. लेकिन अचानक ही सब बदलने लगा. बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी, पति का व्यापार डगमगाने लगा और घर में अजीब-सी उदासी छा गई. सोनाली समझ नहीं पा रही थी कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है. तभी एक बुजुर्ग रिश्तेदार ने उसे कहा,"बेटा, तुम्हें किसी की बुरी नजर लग गई है!" पहले तो सोनाली ने इसे अंधविश्वास समझा, लेकिन जब उपाय करने पर हालात बदलने लगे, तो वह सोचने पर मजबूर हो गई.
ADVERTISEMENT
अब सवाल ये है कि क्या सच में नजर लगने जैसी कोई चीज होती है? क्या यह केवल अंधविश्वास है, या इसके पीछे कोई छिपा रहस्य है? जानिए रिपोर्ट में जानिए फेमस ज्योतिष शैलेंद्र पांडे से इस सवाल का जवाब और साथ ही नजर दोष के लक्षण,प्रभाव और बचाव के असरदार उपाय.
नजर लगना क्या है?
शैलेंद्र पांडे के अनुसार, दुनिया में तीन तरह की ऊर्जाएं काम करती हैं - सकारात्मक (पॉजिटिव), नकारात्मक (नेगेटिव), और विरोधात्मक. ये ऊर्जाएं हमारी सोच, व्यवहार, आदतों और शब्दों से बनती हैं. जब किसी की नकारात्मक सोच या व्यवहार का प्रभाव हम पर पड़ता है, तो इसे आम भाषा में "नजर लगना" कहा जाता है. यह हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर असर डाल सकता है, हालांकि इसका प्रभाव अस्थायी होता है. अचानक सेहत बिगड़ना, दवाइयों का असर न करना, मन का परेशान रहना, या बिना कारण तनाव महसूस करना - ये कुछ संकेत हैं कि आपको नजर लगी हो सकती है.
घर पर नजर दोष के प्रभाव
अगर आपके घर में नजर दोष है, तो बिना वजह घर भारी लगेगा. घर में प्रवेश करते ही सिर भारी होना, खुशी का अनुभव न होना, परिवार में आपसी कलह, बार-बार बीमारी और रोजगार में उतार-चढ़ाव जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. शैलेंद्र बताते हैं कि यह सब नकारात्मक ऊर्जा का परिणाम है, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती है.
बचाव के आसान उपाय
- घर को साफ रखें: बेकार सामान न जमा करें. कूड़ा-कबाड़ नजर दोष को बढ़ावा देता है.
- दीपक जलाएं: रोज शाम को पूजा स्थान पर तिल के तेल या घी का दीपक जलाएं.
- धूप-अगरबत्ती: चंदन या गुग्गुल की सुगंध वाली धूप जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- स्वस्तिक का प्रयोग: घर के दरवाजों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं.
- भजन-कीर्तन: सप्ताह में एक बार भजन, सुंदरकांड या विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
रोजगार और व्यापार पर नजर का असर
कभी-कभी नजर दोष आपके काम और व्यापार को भी प्रभावित कर सकता है. नौकरी बार-बार छूटना, व्यापार में अचानक रुकावट, या धन का फंस जाना इसके संकेत हैं. इसके लिए शैलेंद्र सुझाव देते हैं:
- नौकरी के लिए: बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को लोहे का छल्ला पहनें, सुबह गुड़ खाकर निकलें और काम की मेज को साफ रखें.
- व्यापार के लिए: दुकान में लाल हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें, रोज लाल फूल चढ़ाएं और शंख से जल छिड़कें.
व्यक्तिगत नजर दोष से बचाव
अगर आपको लगता है कि आपको व्यक्तिगत रूप से नजर लगी है, तो थोड़े से बाल काटकर फेंक दें, केवड़े के जल से स्नान करें और लाल मिर्च के बीज चबाएं. लंबे समय तक नजर से बचने के लिए रोज सुबह चंदन की खुशबू लगाएं और गुड़ खाकर घर से निकलें. शैलेंद्र कहते हैं, "चंदन की सुगंध नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और मन को शांत रखती है."
ज्योतिष शैलेंद्र पांडे के मुताबिक अगर इन आसान उपायों को अपनाया जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को प्रभावित नहीं कर पाएगी. जीवन में सुख-शांति और सफलता बनी रहेगी.
ये भी पढ़िए: दिन-रात मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही सफलता, तो घर में रखी ये चीजें तुरंत हटाएं!
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT