सचिन पायलट, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का राजनैतिक भविष्य कैसा होगा? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बता दिया

राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे का भविष्य क्या होगा? न्यूज तक के मंच पर ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने 2026 और आने वाले वर्षों को लेकर बड़ा विश्लेषण किया. जानिए किस नेता का सियासी ग्राफ कितना बढ़ेगा.

NewsTak
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बता दिया...सचिन पायलट, अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का साल 2026 कैसा रहेगा?

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजस्थान की सियासत में 3 नामों की चर्चा खूब रहती है...वो हैं पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट. साल 2018 में चुनाव जीतने के बाद दोनों के टसल ने साल 2023 तक प्रदेश की राजनीति को गर्म रखा. चुनाव हारने के बावजूद दोनों के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान की चर्चा गाहे-बगाहे आ ही जाती है. वहीं वसुंधरा राजे के हासिए पर चले जाने की चर्चा साल 2023 के चुनावों में खूब रहा.  साल 2025 विदा होने को है. अब लोगों के मन में सवाल ये है कि युवा कांग्रेस लीडर सचिन पायलट और राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत का राजनैतिक भविष्य कैसा होगा? साल 2026 और आने वाले साल इनके लिए कैसे और कितने अहम होंगे. 

Read more!

न्यूज तक के खास कार्यक्रम मंच पर जाने-माने ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने इन सवालों के जवाब दिए. उन्होंने इंटरनेट पर मौजूद इनकी जानकारियों के आधार पर गणना कर आने वालों सालों का एक खाका खींचा. पवन सिन्हा के मुताबिक आने वाले समय में सचिन पायलट का सियासी ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है. 

2032 तक बड़े मुकाम पर पहुंचेंगे पायलट-सिन्हा 

पवन सिन्हा ने कहा कि आने वाले साल सचिन पायलट के लिए काफी अहम हैं. उनका सियासी ग्राफ काफी तेजी से बढ़ने वाला है. उनके सितारे साल 2032 तक उनको किसी विशेष मुकाम तक पहुंचकर उन्हें स्टेबल बनाए रखेंगे. कुल मिलाकर आने वाले साल सचिन पायलट के लिए अहम हैं. इनका सियासत और पार्टी दोनों में कद बढ़ेगा. पवन सिन्हा किसी विशेष मुकाम तक पहुंचने की बात कह रहे हैं. यानी पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. 

पूर्व CM गहलोत को गुरु का सहयोग मिलता नहीं दिख रहा 

पवन सिन्हा ने बताया कि जहां तक पूर्व सीएम अशोक गहलोत का सवाल है तो उनको गुरु, शनि या या राहु का सहयोग मिलता दिख नहीं रहा है. आने वाले सालों में अशोक गहलोत को कुछ खास मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. यदि उन्हें कुछ मिला भी तो वे उसे निभा नहीं पाएंगे. पवन सिन्हा का मानना है कि पायलट के मुकाबले गहलोत के ग्राफ में उतनी तेजी से बढ़ोत्तरी होते दिखाई नहीं दे रहा है. 

वसुंधरा राजे के लिए साल 2026 कैसा रहेगा?  

पवन सिन्हा ने बताया कि फरवरी से अगस्त या नवंबर से दिसंबर से बीच का समय इनके लिए अच्छा है. इसको कोई बड़ा दायित्व मिल सकता है. आगे के भविष्य की बात की जाए तो इनका सियासी ग्राफ चढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है. साल 2026 में  महज दो काल खंड जिस दौरान इनको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: 

साल 2026 में सीएम नीतीश मारेंगे पलटी या तेजस्वी आएंगे सत्ता में? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बताई आने वालों सालों की पूरी गणित
 

    follow google news