साल 2026 में सीएम नीतीश मारेंगे पलटी या तेजस्वी आएंगे सत्ता में? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बताई आने वालों सालों की पूरी गणित

Bihar political future: बिहार में सियासी सरगर्मियों के एक अब सवाल उठने लगा है कि क्या सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे या तेजस्वी यादव सत्ता के करीब पहुंचेंगे? इसी बीच ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने दोनों नेताओं के लिए 2026–27 का भविष्य बताया है. नीतीश कुमार के लिए गलत फैसले और सियासी कमजोरी के संकेत है तो वहीं तेजस्वी यादव के लिए अवसरों भरा समय है लेकिन सत्ता से अभी दूरी बनी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar political future
नीतीश-तेजस्वी के लिए साल 2026 का राशिफल
social share
google news

बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले 74 साल के नीतीश कुमार फिर विवादों में घिर गए हैं. विपक्ष उनपर आक्रामक है. उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी नतीजों के बाद चुप्पी साध ली है. सीएम नीतीश के लिए  साल 2025 ने भले ही सत्ता में वापसी कराई है पर इसकी विदाई हिजाब कंट्रोवर्सी के साथ हो रही है. तेजस्वी के लिए ये साल चुनावी और पारवारिक विवादों के नजरिए से ठीक नहीं रहा है. अब सवाल ये है कि आने वाले सालों में भी क्या ये ऐसे ही विवादों में घिरे रहेंगे या प्रदेश की सियासत में किसी बड़ी हलचल के साथ पेश आएंगे. जाने-माने ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बिहार के दोनों कद्दावर नेताओं के लिए आने वाले सालों में अच्छे और चुनौतियों से भरे समय की भविष्यवाणी की है.

सीएम नीतीश कुमार की कुर्सी कितनी सेफ?

ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि, उनके लिए साल 2026 और 2027, दोनों ही बहुत अच्छा समय नहीं है. इस अवधि के दौरान वे कुछ ना कुछ ऐसी गलतियां करेंगे जिससे कि विवाद खड़ा हो सकता है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार आए दिन अपनी हरकतों और बयानों की वजह से चर्चा में रहते है. उन्होंने बीते 15 दिसंबर 2025 को महिला डॉक्टर नुसरत परवीन को नियुक्ति पत्र(Appointment Letter) देने के क्रम में उनका हिजाब ही नीचे खींच दिया था, जिसके बाद विवाद अभी भी थमा नहीं है.

पवन सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की गलतियां उन पर भारी भी पड़ सकती है और इन सालों में हो सकता है कि उनके खिलाफ कोई निर्णय भी हो जाए. साथ ही नीतीश कुमार आने वाले दिनों में धीरे-धीरे सियासी रूप से कमजोर होते चले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

क्या नीतीश कुमार मारेंगे पलटी?

पवन सिन्हा ने नीतीश कुमार के पलटी मारने की बात पर कहा कि, वे कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कामयाब नहीं मिलेगी. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, उनका गुरु बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते दिख रहा हैं. साथ ही वह कलह से भी परेशान रहेंगे और इस समय में उनकी कोशिश भी सामने निखर कर नहीं आएगी. 

ज्योतिषाचार्य ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि, उनके लिए बेहतर होगा कि वह विवादों से खुद को दूर रखें नहीं तो परेशानियों में फंस सकते हैं, क्योंकि ये दो साल नीतीश कुमार के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है. 

तेजस्वी यादव के पास आएगी सत्ता?

ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए कहा कि, उनके लिए आने वाला साल 2026 अच्छा है. यह समय तेजस्वी के लिए सीखने का समय है. वे इस समय का फायदा उठाकर लोगों से बातचीत करना, बेहतर कपड़े पहनना, लोगों से मिलना-जुलना जैसी सीखना चाहिए. अगर वे इन तैयारियों के साथ आने वाले समय में मैदान में उतरते है तो इसका फायदा मिलेगा. पवन सिन्हा ने आगे कहा कि, भले ही तेजस्वी यादव के लिए आने वाला साल बेहतर परिणाम देने वाला है, फिर भी ऐसा कोई संयोग नहीं दिख रहा है जिससे वे सत्ता में आ जाए.

कुल मिलाकर ज्योतिषाचार्य ने नीतीश कुमार के लिए आने वाला 2026 चुनौतियों भरा बताया है. इस दौरान वे विवादों में फंस सकते है, सियासी रूप से कमजोर हो सकते है और यदि वे पलटी मारकर कुछ चमत्कार करना चाहें तो उसमें भी कोई बेहतर परिणाम मिलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं तेजस्वी के लिए आने वाला वर्ष सपोर्टिव है, बशर्तें की हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की बजाय एक्टिव रहें और ग्राउंड जीरो पर काम करते रहें.

नोट: ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के आने वाले साल 2026 की जानकारी दी है. उनका कहना है कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी सत्य नहीं है तो उनके लिए बताया गया प्रेडिक्शन भी ठीक नहीं है.

यह खबरें भी पढ़ें: 

New Year 2026 कैसा रहेगा, गुरु और राहु-शनि का प्रभाव क्या रंग दिखाए? ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बता दिया

मिथुन राशि को 2026 में मिलेगा उनकी मेहनत का फल, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

सिंह राशि वालों को 2026 में तरक्की के साथ स्वास्थ्य करेगा परेशान, ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बताया परेशानी से उबरने का उपाय

मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए समस्या से लेकर निदान तक

    follow on google news