Astro Tip:मधुपुर में रमेश (काल्पनिक नाम) उदास था. उसका व्यापार डूब रहा था, और कोई अनजान दुश्मन उसे चिट्ठियों से परेशान कर रहा था. एक शाम, उसका दोस्त सोहन चाय की टपरी पर मिला. उसने रमेश को परेशान देखा तो उसकी परेशानी पूछी. रमेश ने सारी बात सोहन को बता दी. सोहन ने उसे फौरन एक ज्योतिर्विद के बारे में बताया. रमेश, सोहन की इन सब बातों को हल्के में सुना रहा था. लेकिन, सोहन की जिद पर वो मान गया. अगले दिन वो ज्योतिर्विद के पास चला गया. यहां उसे कुछ उपाय बताए , जो शनिवार को करने थे.
ADVERTISEMENT
रमेश ने ऐसा ही किया. उसने मिट्टी के चौमुखी दीपक में 100 ग्राम सरसों का तेल, दो लौंग और चारमुखी बत्ती तैयार की. हनुमान मंदिर में दीपक जलाकर उसने सात बार चालीसा पढ़ी. इसके कुछ दिन बाद ही, उसके शत्रु ने माफी मांगी ली और उसका व्यापार चल निकला. इस टोटके को लेकर आचार्य विनोद भरद्वाज ने ऐस्ट्रो तक पर बताया कि सरसों के तेल और लौंग के उपयोग से जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाई जा सकती है.
उनके अनुसार, यह उपाय न केवल शत्रुओं से मुक्ति दिलाता है, बल्कि सभी प्रकार की बाधाओं और संकटों को भी दूर करता है. इस टोटके में हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिन्हें संकटमोचक के रूप में जाना जाता है.
टोटके की सामग्री और विधि
आचार्य विनोद के अनुसार, इस टोटके के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी:
- सरसों का तेल: कम से कम 100 ग्राम.
- दो लौंग: आकर्षण और मन के दोषों को दूर करने के लिए.
- मिट्टी का पात्र या आटे का चौमुखी दीपक: तेल रखने के लिए.
- हनुमान चालीसा: पाठ के लिए.
विधि:
- शनिवार या मंगलवार को (या किसी भी दिन) एक मिट्टी के पात्र या आटे से बने चौमुखी दीपक में सरसों का तेल डालें.
- तेल में चार मुख वाली बत्ती और दो लौंग डालें.
- इस दीपक को हनुमान जी के मंदिर या उनके चित्र के सामने रखें.
- दीपक जलाने के बाद सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- पाठ के दौरान पूर्ण श्रद्धा और विश्वास बनाए रखें.
टोटके का महत्व
आचार्य विनोद ने बताया कि सरसों का तेल शत्रु नाशक होता है और रुद्राष्टक में इसका उल्लेख है. यह तेल भगवान शिव के अभिषेक में भी उपयोग किया जाता है, जिससे शत्रु की बुद्धि सुधरती है या उसका प्रभाव समाप्त हो जाता है. वहीं, लौंग मन के दोषों को दूर कर आकर्षण शक्ति को बढ़ाती है. हनुमान जी की कृपा से यह टोटका जीवन के सभी संकटों को समाप्त कर खुशियां प्रदान करता है.
आचार्य का दावा
आचार्य विनोद ने दावा किया कि यह टोटका स्वयं आजमाया हुआ है और इसके परिणाम अप्रत्याशित रूप से सकारात्मक हैं. चाहे कितना भी बड़ा शत्रु हो, वह आपसे दूरी बना लेगा, और जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा, “जब-जब संकट आता है, हनुमान जी महाराज उसे दूर कर देते हैं.”
ये भी पढ़िए: 7 अनाज का ये टोटका करेगा, जादू-टोने का अंत तुरंत- जानिए कमल नंदलाल का आसान उपाय
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT