Astrology Tips: स्नेहा और अभिषेक की शादी को कुछ ही साल हुए थे, लेकिन ससुराल पक्ष की दखलअंदाजी और अभिषेक की शराब की आदत ने उनके रिश्ते में दूरियां पैदा कर दी थीं. घर में आए दिन तनाव और बहस का माहौल बन गया था. सबसे चौंकाने वाली बात थी अभिषेक का अचानक नशे की लत में फंस जाना, जिसकी उसे शादी से पहले कोई भनक भी नहीं थी. स्नेहा टूटने लगी थी, लेकिन हार मानने के बजाय उसने समाधान खोजने की ठानी.
ADVERTISEMENT
एक दिन, पड़ोस के एक बुजुर्ग उसे एक ज्योतिषाचार्य के बारे में बताया. यहां पहुंचने पर स्नेहा को बताया गया कि उसके साथ ऐसा मंगल और राहु के अशुभ प्रभाव के कारण हो रहा है. ज्योतिषाचार्य ने स्नेहा को इसका उपाय बताया. उसने कुछ दिन ये उपाय किए और साथ ही, अभिषेक ने भी रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित कर गायत्री मंत्र का जाप शुरू करने को कहा. इसके कुछ महीनों के भीतर अभिषेक की नशे की आदत में कमी आने लगी और दोनों के रिश्ते में फिर से प्रेम और समझ बढ़ने लगी. घर में अब पहले जैसी शांति लौट आई थी.
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद और नशे की समस्या पर ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर ससुराल वालों या एक-दूसरे के परिवार को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाते हैं. इस तरह के विवादों का प्रमुख कारण मंगल ग्रह का प्रभाव माना जाता है. मंगल के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के परिवार का सम्मान नहीं कर पाते, जिससे घर में अशांति और तनाव बढ़ता है. इसके अलावा, परिवार के अन्य सदस्यों का हस्तक्षेप भी स्थिति को और जटिल बना देता है.
पारिवारिक विवाद का उपाय
इस समस्या के समाधान के लिए हर मंगलवार को घर में सूजी या आटे का हलवा बनाएं. इसे हनुमान जी को भोग लगाएं और संकट मोचन हनुमानाष्टक का एक बार पाठ करें. पाठ के बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें कि परिवार वालों के कारण जीवन में अशांति न हो. इसके बाद हलवे को प्रसाद के रूप में पूरे परिवार में बांटें. इस उपाय को नियमित करने से पारिवारिक झगड़े और तनाव धीरे-धीरे कम हो सकते हैं.
नशे की लत और घरेलू कलह
पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अन्य बड़ा कारण है नशे की लत. ज्योतिष के अनुसार, शनि, राहु या पाप क्रांत चंद्रमा का प्रभाव व्यक्ति को नशे की ओर ले जाता है. यदि मंगल का प्रभाव भी शामिल हो जाए, तो नशे के साथ-साथ मारपीट, अपशब्द और घरेलू हिंसा की स्थिति बन सकती है, जो रिश्ते को तलाक या अलगाव तक ले जा सकती है.
नशे की लत का उपाय
नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और 1-1.5 मिनट तक सूर्य की रोशनी में खड़े रहें.
- गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें.
- हर शनिवार शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- पति-पत्नी मिलकर या दोनों में से कोई एक हर शनिवार को घर में सुंदर कांड का पाठ करें.
- घर में मांसाहार का प्रयोग पूरी तरह बंद करें.
- इन उपायों को नियमित रूप से करने से नशे की लत में कमी आ सकती है और घर में शांति व सौहार्द बढ़ सकता है.
ये भी पढ़िए: Astro: नजर लगते ही करें ये एक काम, तुरंत होगा चमत्कारी असर! जानें सबसे आसान तरीका
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT