मिथुन राशि को 2026 में मिलेंगी नई जिम्मेदारियां, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

Tula Rashi 2026: नया साल 2026 तुला राशि वालों के लिए कई बड़ी खुशखबरियां लेकर आ रहा है. जाने-माने ज्योतिषविद पवन सिन्हा के अनुसार इस साल पहचान, जिम्मेदारियां, करियर ग्रोथ और प्रॉपर्टी से जुड़े योग बन रहे हैं. ऐसे में इस खबर में जानिए क्या करें, क्या न करें और कौन सा उपाय देगा सबसे ज्यादा लाभ.

Tula Rashi 2026
तुला राशि के लिए साल 2026 का राशिफल(तस्वीर- न्यूज तक)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Tula Rashi 2026: नया साल यानी 2026 आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. साल 2025 किसी के लिए खुशियां लेकर आया तो किसी को जीवन में संघर्ष और उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन अब नए साल में लाेग लोग पुरानी परेशानियों को पीछे छोड़कर नई उम्मीद, नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आने वाले साल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि करियर, नौकरी, पैसा, सेहत और रिश्तों के लिहाज से आने वाला साल 2026 कैसा रहेगा? इन्हीं सब सवालों को लेकर जाने-माने ज्योतिषविद पवन सिन्हा से न्यूज तक की से खास बातचीत की है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए साल में आपको कौन-से काम करने चाहिए, किन बातों से बचना जरूरी है और करियर के लिहाज से 2026 आपके लिए कितना शुभ रहने वाला है.

Read more!

कैसा रहेगा आपका ये साल?

इस खबर में हम बात करेंगे तुला राशि की. तुला राशि के जातकों को लेकर पवन सिन्हा ने बताया कि आने वाले साल में इस राशि वालों के लिए ये साल अच्छा रहेगाा. इस राशि के जतकों को रिकग्नेशन मिलेगा. इसके साथ ही नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. इन दायित्वों के परिणाम अच्छा मिलेगा. इस राशि के जातक नया घर बन सकता है. इसके साथ ही नया तुला राशि वाले नया प्लॉट ले सकते हैं.

वहीं, पवन सिन्हा के अनुसार तुला राशि के जताकों के लिए ये समय परिवार बढ़ने के लिए भी अच्छा समय है. वहीं, इस राशिवालों के लिए जॉब, बिजनेस और सोसायटी के स्तर पर प्रोफाइल बढ़ेगी. ऐसे में इस राशिवालों के लिए ये अच्छा समय है. हालांकि, हेल्थ के मामले में पेट से जुड़ी थोड़ी परेशानी हो सकती है. इस राशि के जातकों के परिवार के लिए भी ये अच्छा समय है.

ये पढ़ें: मिथुन राशि को 2026 में मिलेगा उनकी मेहनत का फल, ज्योतिषविद पवन सिन्हा से जानिए कैसा रहेगा उनका नया साल?

ज्योतिषविद ने बताए उपाय

वहीं, इन सब के बीच ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने तुला राशिवालों के लिए उपाय भी बताया है. इसके तहत पवन सिन्हा ने तुला राशिवालों के लोगों को रिंग फिंगर में चांदी का छल्ला पहनने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि चांदी प्योर होनी चाहिए. पवन सिन्हा ने बताया कि इस राशि के जातक ये छल्ला दोनों हाथों में किसी हाथ में पहन सकते हैं. ध्यान रहे कि ये छल्ला सिर्फ शुक्रवार को ही पहने.

तुला राशि वालों की विशेषताएं

अगर तुला राशि के बारें में जानकारी देते हुए एस्ट्रो तक पर ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि वायु तत्व की दूसरी राशि तुला राशि है. इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. ये शनि की सबसे प्रिय राशि मानी जाती है. शनि इस राशि में बड़े मजबूत होते हैं और सूर्य की सबसे अशुभ राशि है. सूर्य इस राशि में सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं. इनका जीवन शनि की कृपा से ही चलता है. ऐसा देखा गया है कि तुला वालों की जिंदगी में सबसे बड़ी भूमिका शनि की होती है, इसीलिए इनका जीवन शनि की कृपा से चल सकता है. तुला राशि के लोग बड़े ग्लैमरस, उदार और सरल स्वभाव के होते हैं. आम तौर पर न्याय, आकर्षण और धन की शक्ति इनके पास बहुत होती है.

ये पढ़ें: सिंह राशि वालों को 2026 में तरक्की के साथ स्वास्थ्य करेगा परेशान, ज्योतिषविद पवन सिन्हा ने बताया परेशानी से उबरने का उपाय

तुला राशि को माना जाता है न्याय की राशि

ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय ने कहा कि तुला राशि को न्याय की राशि माना जाता है. उन्होंने बताया कि तुला राशि का तराजू का सिंबल बैलेंस करने का प्रतीक है और तराजू न्याय का प्रतीक है. इसीलिए तुला राशि में न्याय के देवता सबसे ज्यादा मजबूत हो जाते हैं. शनि तुला वाले भी बड़े इंटेलिजेंट होते हैं. लेकिन इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है दिखावा करना. अगर छोटी सी चीज इनके पास आ जाए तो ये दिखावा करना शुरू कर देते हैं और दिखावा करने में मारे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा से जानिए समस्या से लेकर निदान तक

    follow google news