बिहार में SIR के तहत अभी और कट सकते हैं 3 लाख मतदाताओं का नाम, जानें कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं!

Bihar SIR Update: बिहार में SIR प्रक्रिया के तहत अभी 3 लाख और मतदाताओं के नाम कट सकते हैं. जानें किन जिलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.

Bihar SIR voter list update 2025
बिहार में 3 लाख और वोटर लिस्ट से बाहर हो सकते हैं

NewsTak

• 09:57 AM • 29 Aug 2025

follow google news

Bihar SIR Update: बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को जारी किए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट(SIR Draft List) से अब और 3 लाख नाम काट सकती है. हालांकि आयोग ने इन मतदाताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, इन वोटर्स ने अब तक नागरिकता संबंधी कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया है. इसी वजह से इनकी नागरिकता संदिग्ध मानी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा जाएगा. 

Read more!

इन जिलों के लोगों के काटे जा सकते हैं नाम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, अररिया और सहरसा जिले में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने अपनी नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं दिया है. ऐसे में यह माना जा रहा कि ये विदेशी नागरिक भी हो सकते है. हालांकि इसकी जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक यह कदम आने वाले चुनाव में पारदर्शिता के लिए उठाया गया है जिससे की कोई भी मान्य नागरिक अपने मताधिकार से नहीं छूटे. चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदाताओं को अपनी नागरिकता का प्रमाण देने के लिए मौका दिया जाएगा, अगर फिर भी दस्तावेज नहीं आए तो नाम काट दिए जाएंगे.

पहले काटे जा चुके 65 लाख नाम

गौरतलब है कि 24 जून से शुरू हुई SIR की प्रक्रिया के पहले चरण के तहत 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था. इस 65 लाख में 22 लाख मतदाता मृत पाए गए, 7 लाख मतदाता एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकृत थे और वहीं 36 लाख लोग ऐसे मिले जो स्थानांतरित या उनका सटीक पता नहीं चल पाया था. हालांकि दावे और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 सितंबर तक का समय भी दिया गया है.

कैसे चेक करें लिस्ट में कटे हुए लोगों का नाम?

1. चुनाव आयोग की ऑफिशिलयल वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर जाए.

2. इस साइट पर जाते ही सबसे ऊपर "वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं" यह दिखेगा. इसके नीचे ही "अपना जिले चुनें" का विकल्प दिखेगा,

3. फिर जिला चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

4. इसमें 2 विकल्प दिए गए है. पहला 'ईपिक संख्या द्वारा खोजें' और दूसरा 'विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें'.

5. अगर आपके पास ईपिक नंबर है तो ठीक वरना दूसरा विकल्प चुनें.

6. यहां आपको विधानसभा चुनना है और साथ ही में भाग संख्या एवं नाम का विकल्प चुनना है.

7. फिर देखें पर क्लिक करें और आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें:भागीरथ मांझी ने अब कर दी इस सीट से टिकट की मांग, राहुल से मिलने की योजना के बीच बताई अपनी मंशा 

    follow google news