बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. ऐसे में हर एक राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है. इस बार बिहार चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि यहां कई पार्टियां एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम दिए गए है. इससे पहले पार्टी ने 11 नामों की लिस्ट जारी की थी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ADVERTISEMENT
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
इन्हें क्यों मिला मौका?
लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि इन उम्मीदवारों को टिकट इसलिए दिया है क्योंकि ये लोग पार्टी के लिए जमीन पर समर्पित है. उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी राज्य की जनता के बेहतरी के लिए काम करेगी और उन्हें विकास के लिए मजबूत विकल्प देगी.
243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि वे राज्य के 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी का मानना है कि पंजाब और दिल्ली में चलाए गए केजरीवाल मॉडल को बिहार की जनता भी समझेगी और उन्हें वोट देगी.
यहां देखें आप का पोस्ट
ADVERTISEMENT