बिहार चुनाव से पहले अमित शाह, पीएम मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व लगातार दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शाह ने पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की. यह बैठक लगभग 4 घंटे तक चली और सबसे आखिर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अमित शाह ने अलग से बातचीत की.
ADVERTISEMENT
इस बैठक में अमित शाह ने नेताओं को जीत का मंत्र दिया और साफ तौर पर कहा कि यह समय एकजुट होकर एनडीए को जिताने का है. मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने यह भी कहा है कि अपने व्यक्तिगत मतभेद और पसंद-नापसंद को छोड़कर एनडीए की रिकॉर्ड जीत हो इस पर फोकस करें. साथ ही शाह ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अमित शाह को उम्मीदवारों को लिस्ट भी सौंप दी है.
शाह ने दिया जीत का मंत्र
अमित शाह ने बैठक के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं से को जीत का नया मंत्र ट्रिपल M- महिला, मोदी और मंदिर दिया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, जनता के बीच लगातार जाएं और उन्हें भरोसा दिलाएं की देश में सबसे ज्यादा लोगों ने हमारी सरकार को सराहा है. शाह ने यह भी कहा कि, बिहार को लेकर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान है इसे जनता को हर हालत में बताना होगा.
उम्मीदवारों से ज्यादा चुनाव पर ध्यान दें
इस बैठक में अमित शाह ने कहा है कि अभी यह नहीं देखें की कौन चुनाव लड़ रहा है, किसको टिकट मिल रही है. बस यह ध्यान देने में रखें की कोई व्यक्ति विशेष चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि एनडीए चुनाव लड़ रहा है. जिस किसी को भी पार्टी टिकट देगी, उसे हमें हर तरह से समर्थन देना है और जाति, धर्म, विचारधारा से अलग होकर चुनाव लड़ना है.
शाह ने यह भी कहा कि एनडीए का चुनाव तय है लेकिन असली लक्ष्य है दो तिहाई बहुमत से रिकॉर्ड जीत दर्ज करना. क्योंकि यह चुनाव ना सिर्फ बिहार बल्कि देश के अन्य हिस्सों के लिए एक मैसेजिंग होगा कि बीजेपी किस तरह जनता के लिए सब समय खड़ी है.
ये भी पढ़ें: मिठाई बेचने वाली पुतुल देवी से पीएम मोदी ने जलेबी को लेकर ऐसा क्या पूछा दिया कि सभी हंस पड़ें!
सारे काम छोड़ संगठन को समय दें
इस बैठक में शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, यही सही समय है इसलिए सारे काम को छोड़ दीजिए और चुनाव तक संगठन को पूरा समय दीजिए ताकि मजबूती मिल सकें. जनता के बीच लगातार जनसंपर्क करें और उन्हें सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की जानकारी दें. शाह ने कहा कि, बिहार की जनता ने एनडीए का पहले से भी समर्थन दिया है और इस बार भी हमें जनता को एकजुट रखना है.
पटना के इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष सहित बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावडे, सह प्रभारी दीपक प्रकाश भी शामिल हुए. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि, प्रदेश भर में स्क्रीनिंग के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट अमित शाह जी को सौंप दी गई है.
आज इन जिलों में है कार्यक्रम
अमित शाह के 2 दिन के बिहार दौरे का आज आखिरी दिन है. आज वे समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक के अलावा मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय और खगड़िया समेत 8 जिलों में नेता-कार्यकर्ताओं से मिलकर जीत का मंत्र देंगे.
फिर 1.25 बजे समस्तीपुर से अररिया जिला के फारबिसगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे जहां 2.30 बजे से 4 बजे तक फारबिसगंज में क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. फारबिसगंज की बैठक के बाद 4.30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह खबर भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के लिए सीएम नीतीश के बिगड़े बोल, पुराने दोस्त के लिए ये क्या कह दिया
ADVERTISEMENT