मिठाई बेचने वाली पुतुल देवी से पीएम मोदी ने जलेबी को लेकर ऐसा क्या पूछा दिया कि सभी हंस पड़ें!

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में CM महिला रोजगार योजना लॉन्च, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात. मिठाई बेचने वाली पुतुल देवी से जलेबी पर मजेदार सवाल, सभी हंसे.

पीएम मोदी ने पुतुल देवी से जलेबी पर मजेदार सवाल पूछा
पीएम मोदी ने पुतुल देवी से जलेबी पर मजेदार सवाल पूछा
social share
google news

बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10,000 रुपए ट्रांसफर किया, जिससे की वो अपने पसंद का रोजगार शुरू कर सकती है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और उन्होंने इस योजना के कई लाभार्थियों से बातचीत की. 

इस दौरान महिलाओं ने उन्हें भैया कहकर संबोधित किया और अपनी कहानियां सुनाई. इसी बीच मोदी जी ने पूर्णिया की पुतुल देवी जो कि मिठाई का व्यवसाय करती है उनसे पूछा कि क्या उन्हें जलेबी पर होने वाली राजनीति का पता है, जिसे सुन सभी हंस पड़े. आइए जानते है इस कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें.

मोदी जी ने लाभार्थियों से किया संवाद 

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं के लिए बहुत काम कर रहे हैं. उनका विजन है कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाए. इस दौरान पीएम ने भी उन महिला लाभार्थियों से बातचीत की, जिनकी जिंदगी सरकारी पहलों के माध्यम से बदल रही है. इस दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री औक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भैया कहकर संबोधित किया, जो कि उनका और सरकार के बीच एक जुड़ाव का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें...

पुतुल देवी ने बताई अपनी कहानी

पूर्णिया की पुतूल देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना उनके लिए सपनों तक पहुंचने का एक पुल है. उन्होंने पीएम से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं एक छोटा सा मिठाई का व्यवसाय करती हूं. जब मुझे 2 लाख मिलेंगे तो मैं अपने व्यवसाय को और बढ़ाऊंगी और प्रधानमंत्री जी की स्वदेशी दृष्टि के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाऊंगी. पुतुल देवी ने यह भी कहा कि पहले लोग मुझपर हंसते थे, लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद सब बदल गया. आज 125 यूनिट मुफ्त बिजली से बचत करती हूं और बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए निवेश करती हूं.

इसी दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या आपको जलेबी पर होने वाली राजनीति का पता है क्या? इसपर पुतुल देवी समेत वहां मौजूद लोग हंसने लगे.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत किसे और कैसे मिलेंगे 10,000 हजार रुपए? जानें पूरी डिटेल

रीता देवी ने कहा- मेरी जिंदगी बदल गई

भोजपुर की रीता देवी ने 2015 में एक छोटा सा पोल्ट्री फॉर्म खोलकर रोजगार की शुरुआत की थी. पीएम से बातचीत में उन्होंने कहा कि, इस योजना से मेरी जिंदगी बदल गई है. जैसे ही मुझे 10,000 रुपए मिलेंगे तो मैं 100 और मुर्गियां खरीदूंगी. सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने से मेरी आय भी बढ़ जाएगी. रीता देवी ने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं से मुझे बहुत सहायता मिली है. 

रीता ने आगे कहा कि, पहले रहने के लिए सही से घर नहीं था लेकिन पीएम आवास योजना से हमारे पास पक्का घर और शौचालय दोनों है. अब हम साफ पानी पीते है, उज्जवला योजना के तहत गैस मिला जिससे उसपर खाना बनाते है, आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज कराते है और 125 यूनिट फ्री बिजली से अपना खर्च बचाते है. यह मेरे लिए किसी नई जिंदगी की तरह ही है.

रंजीता ने इस योजना को बताया त्योहार

पश्चिम चंपारण की रंजीता काजी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को त्योहार के सामान बताया है. उन्होंने पीएम से कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे इलाके में बिजली, पानी और सड़क आएगी, लेकिन आज सब कुछ है. गैस मिलने की वजह से धुएं से छुटकारा मिल गया. जैसे ही मुझे 10,000 की राशि मिलेगी, मैं उससे ज्वार और बाजरा की खेती में लगाऊंगी और 2 लाख रुपए मिलने के बाद और आगे बढ़कर काम करूंगी. 

नूरजहां खातून की गजब कहानी

गया की नूरजहां खातून ने अपनी जो कहानी पीएम को सुनाई वो सशक्तिकरण और गरिमा दोनों को दिखाती है. नूरजहां ने कहा कि, इस 10,000 रुपए की सहायता राशि से हम बहुत खुश है और अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकते है. उन्होंने आगे कहा कि पहले परिवारों से बाहर नहीं जाने दिया जाता था, पति भी घर में हमसे मारपीट करते थे. लेकिन आज सरकार के योजनाओं की वजह से हम आत्मनिर्भर है और परिवार में हमारा सम्मान भी है. पहले हम अपने पतियों को अपनी संपत्ति मानती थीं, अब हमारे पति हमें लखपति मानते हैं.

पीएम मोदी ने दिया संदेश

इन प्रेरणादायी कहानियों से प्रभावित होकर पीएम ने समझा कि इस तरह की विकास योजना से महिलाओं के जीवन में काफी सुधार आया है और स्वास्थ्य से लेकर आजीविका दोनों में बेहतर परिणाम आए है. पीएम मोदी ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि इसी भावनाओं को आगे बढ़ाएं और अपने गांव के कम से कम एक क्षेत्र में जाएं और दूसरी महिलाओं को इन सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर उन्हें भी प्रेरित करें.

यहां देखें पीएम से लाभार्थियों के संवाद का पूरा वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरी मौत का षड्यंत्र रचा जा रहा है', सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव पर पप्पू यादव ने जाहिर की चिंता

    follow on google news