मोकामा फायरिंग केस में 40 घंटे के अंदर गैंगस्टर सोनू ने किया सरेंडर, अनंत सिंह की बढ़ सकती है मुश्किल

बिहार के मोकामा में हुए गैंगवार मामले में कुख्यात गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. गैंगस्टर सोनू ने पंचमहला थाने में सरेंडर किया है. अब पुलिस के सामने अन्य आरोपी भी जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं.

NewsTak

NewsTak

24 Jan 2025 (अपडेटेड: 24 Jan 2025, 11:38 AM)

follow google news

Anant Singh Attack: बिहार के मोकामा में हुए गैंगवार मामले में कुख्यात गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. गैंगस्टर सोनू ने पंचमहला थाने में सरेंडर किया है. अब पुलिस के सामने अन्य आरोपी भी जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. इस फायरिंग केस में पुलिस ने 3 FIR दर्ज की थी.

Read more!

मोकामा में बुधवार को हुए गैंगवार में बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच ताबड़तोड़ 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं. इस हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बचे, जबकि उनका एक समर्थक घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कीं, जिनमें अनंत सिंह और सोनू-मोनू दोनों को मुख्य आरोपी बनाया गया. 

Anant Singh Attack: 'छोटे सरकार' पर 60-70 राउंड चली गोली, सोनू-मोनू से जुड़ी है हमले की पूरी कहानी

थाने के पास हुई घटना

यह पूरी घटना जलालपुर नौरंगा गांव में हुई, जहां से पंचमहला थाना मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं, डुमरा पंचायत के हेमजा गांव में भी फायरिंग हुई, जो थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 3 FIR दर्ज की. इनमें से पहली एफआईआर ग्रामीणों की ओर से सोनू और मोनू के खिलाफ दर्ज की गई. दूसरी एफआईआर सोनू की मां उर्मिला देवी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कराई. तीसरी एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की, जिसमें पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने और गोलीबारी को लेकर मामला दर्ज किया गया.  

अनंत सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

सोनू के सरेंडर के बाद अब अनंत सिंह पर पुलिस का शिकंजा और कसने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि इस गैंगवार में अनंत सिंह और उनके समर्थकों की भूमिका की जांच की जा रही है. सोनू के आत्मसमर्पण के बाद यह स्पष्ट होता जा रहा है कि इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.  

    follow google newsfollow whatsapp