Anant Singh Attack: 'छोटे सरकार' पर 60-70 राउंड चली गोली, सोनू-मोनू से जुड़ी है हमले की पूरी कहानी
Anant Singh Attack: पूर्व बाहुबली विधायक और छोटे सरकार से पहचाने जाने वाले अनंत सिंह पर बीते दिन ताबड़तोड़ 60-70 राउंड फायरिंग की गई. अनंत सिंह पर हुए हमले ने सबकों चौंका दिया. पूर्व विधायक पर गोली चलने की खबर मिलते ही गांववाले सन्न रह गए.
ADVERTISEMENT

Anant Singh Attack News: पूर्व बाहुबली विधायक और छोटे सरकार से पहचाने जाने वाले अनंत सिंह पर बीते दिन ताबड़तोड़ 60-70 राउंड फायरिंग की गई. अनंत सिंह पर हुए हमले ने सबकों चौंका दिया. पूर्व विधायक पर गोली चलने की खबर मिलते ही गांववाले सन्न रह गए. क्योंकि गोली छोटे सरकार पर चली थी. अनंत सिंह पर कोई मोकामा में गोली चला दे तो इसे हल्के में तो नहीं लिया जा सकता. इस घटना के पीछे सोनू-मोनू गैंग का हाथ बताया जा रहा है. अनंत सिंह से दुश्मनी करने से तो बिहार के बड़े-बड़े बाहुबली कतराते हैं तो फिर ये सोनू-मोनू कौन हैं?
आखिर क्यों उन्होंने अनंत सिंह पर हमला किया? इस वीडियो में आगे बताएंगे आपको लोकिन उससे पहले जान लीजिए हमले की पूरी कथा. कैसे छोटे सरकार पर गोलियों की बौछार हो गई.
जानकारी के मुताबिक सोनू–मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर में ताला जड़ दिया. अनंत सिंह ने बताया कि सुबह कुछ लोग उनके पास आए थे। उन लोगों ने बताया कि सोनू-मोनू ने उनके घर पर ताला लगा दिया है और उनसे पैसे मांग रहे हैं. अनंत सिंह ने उन्हें थाने जाने की सलाह दी और खुद फोन पर बात करने की कोशिश की. चार घंटे बाद भी ताला नहीं खुला तो अनंत सिंह खुद गांव गए. अनंत सिंह गैंगस्टर के घर पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें...
सोनू-मोनू ने घर से निकाल दिया: आरोप
अनंत सिंह को अपने इलाके में आता देख दोनों भाई सोनू और मोनू गैंग ने भी काउंटर किया. और बुलाने गए समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना के बाद अनंत सिंह सामने आए और बताया. नौरंगा गांव के कुछ लोग उनके पास आए और आरोप लगाया कि सोनू-मोनू ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल कर घरों पर ताला लगा दिया है. जिसकी शिकायत लेकर रोते हुए लोग अनंत सिंह के पास आए थे. जिसके बाद अनंत सिंह खुद पहुंचे समस्या का निपटारा करने और अपने समर्थकों को सोनू-मोनू को बुलाने भेजा तभी उधर से अनंद सिंह के समर्थकों पर गोली चलने लगी.
घटना पर सोनू-मोनू के पितना ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर सोनू-मोनू के पिता का कहना है की अनंत सिंह के तरफ से पहले फायरिंग की गई. जान लेने आए थे अनंत सिंह राजनीतिक दुश्मनी से इस घटना को अंजाम दिया गया. तो सुना आपने सबकी अपनी-अपनी कहानी है. फिलहाल जांच चल रही है. ये पूरी घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा- जलालपुर गांव की घटना. जहां कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग से भिड़ंत हुई है.
देखिए ये खास वीडियो...
अब सवाल है की सोनू-मोनू हैं कौन?
सोनू मोनू सगे भाई हैं और मोकामा के ही जलालपुर गांव के निवासी हैं. सोनू-मोनू ने साल 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा. ये दोनों ट्रेन में लूटपाट करने लगे. इसके साथ ही सोनू-मोनू का गांव में ही दरबार लगने लगा. हालांकि, अपराध भी लगातार करते रहे. बताया जाता है कि इन पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनका ईंट भट्ठा भी है. बाताया जाता है कि अनंत सिंह की रहबरी में अपराध की दुनिया रखा था कदम...वर्ष 2017-18 मे बाढ कोर्ट परिसर मे दिन दहाड़े 1अभियुक्त समेत दो लोगो की हत्या करने के बाद सुर्खियों मे आया था जलालपुर का दोनो भाई सोनू और मोनू.
अब इसके अलावा सोनू मोनू के पिता एडवोकेट प्रमोद कुमार ने भी अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर उनके घर पर गोलीबारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अब देखना ये है कि अनंत सिंह की सोनू-मोनू से अदावत क्या गुल खिलाती है.