बिहार चुनाव से पहले अनंत सिंह आए जेल से बाहर, इस पार्टी से चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान

Anant Singh News: बिहार चुनाव से पहले अनंत सिंह को मिली जमानत, बेऊर जेल से रिहा होते ही JDU से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, सियासी हलचल तेज.

बाहुबली नेता अनंत सिंह जमानत पर जेल से बाहर निकले
बाहुबली नेता अनंत सिंह जमानत पर जेल से बाहर निकले(फाइल फोटो)

NewsTak

06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 07:04 PM)

follow google news

Anant Singh News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति एकबार फिर गरमा गई है. इस बार राजनीति गर्म होने के पीछे किसी नेता का बयानबाजी या कोई वायरल वीडियो नहीं बल्कि वजह है बाहुबली नेता अनंत सिंह. बिहार चुनाव से ठीक पहले बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से जमानत पर बाहर आए है. 

Read more!

बीते मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनंत सिंह को राहत दे दी थी. अनंत सिंह ने जेल से बाहर निकलते ही हमारे सहयोगी आज तक से बातचीत की और बताया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले है. साथ ही यह भी बताया की कहां से और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह

छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह बुधवार को शाम 4 बजे के बाद बेऊर से निकले. वो लगभग 7 महीने से जेल में बंद थे. अनंत सिंह को घर ले जाने के लिए उनकी पसंदीदा कार लैंड क्रूजर(3 करोड़ कीमत) बाहर खड़ी थी. जेल से बाहर आते हुए बाहुबली अपने पुराने अंदाज में ही दिखें और अपने पटना आवास की ओर निकल पड़े.

चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अनंत सिंह अपने बेबाकी से बोलने के अंदाज के कारण कई बार चर्चा में बने रहते है. इसी बीच जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि आप बाहर आ गए है तो कैसा लग रहा है,  तो फिर अनंत सिंह से अपने अंदाज में जवाब देते कहा कि आप क्या चाहते है जेल में ही रहे. पूछना क्या है वो ना बोलो. चुनाव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस बार चुनाव लड़ेंगे और नीतीश जी की पार्टी JDU से लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार: दिहाड़ी मजदूर के अकाउंट में आया खरबों रुपए, गिन नहीं पा रहा कैलकुलेटर, बैंक ने अकाउंट किया फ्रीज

नीतीश कुमार अभी 25 साल और रहेंगे

अनंत सिंह ने जेल से बाहर निकलते ही चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. अनंत सिंह बोले की उन्होंने बिहार का बहुत विकास किया है. नीतीश जी अभी और 25 साल रहेंगे. नीतीश जी क्या नहीं किए रोड,खाना-पानी सबका व्यवस्था ठीक कर दिए है. कौन क्या कह रहा है हमको मतलब नहीं है. विरोधी कभी किसी का तारीफ करते हैं क्या.

तेजस्वी यादव पर भड़के अनंत सिंह

अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ भी आता जाता नहीं है और झूठ- मूठ का युवा बनाकर बिहार भर में घूम रहा है. तेजस्वी यादव को चुनाव में 15 सीट भी नहीं आएगा. आगे अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

"मोकामा से जो लड़ेगा..."

अनंत सिंह ने कहा वो अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उनके खिलाफ मोकामा से जो भी चुनाव लड़ेगा उसकी जमानत जप्त करवा कर वापस भेजेंगे. अनंत सिंह ने यह भी कहा कि 6 साल साल पहले उनको सांसद बनने की इच्छा जगी थी लेकिन अब वह इच्छा मर चुकी है. अब वह केवल विधायकी से संतुष्ट हो जाएंगे.

अनंत सिंह ने किया पोस्ट

छोटे सरकार के नाम से फेमस अनंत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि हर दरवाजे पर देंगे दस्तक आ रहे हैं मोकामा के जनसेवक...7 अगस्त को पटना से मोकामा जाएंगे. इसके लिए एक पोस्टर भी जारी किया गया है.

सोनू-मोनू गैंग से जुड़े मामले में जेल में थे अनंत सिंह

दरअसल 22 जनवरी 2025 को पचमहला में सोनू सिंह और मोनू सिंह ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था. मुकेश सिंह पर 68 लाख रुपए गबन का मामला था. ताला लगने के बाद मुकेश ने अनंत सिंह से मदद मांगी और अनंत सिंह ने मुकेश के घर का ताला तोड़ा था. फिर बाहुबली विधायक सोनू-मोनू के साथ बात करने गए थे लेकिन दोनों पक्षों के बीच गोलियां चली.

फिर 23 को भी गोलियां चली और उसके बाद अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था. अनंत सिंह पर पंचमहला थाने में 2 FIR दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा हवाई फायरिंग और जान बूझकर कर टारगेट कर गोली चलाने की बात बताई गई थी. लेकिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आरोपी को जमानत दी जा सकती है, हालांकि उनपर कई पाबंदियां भी है.

    follow google news