दुलारचंद यादव की हत्या के दूसरे दिन ही ग्राउंड पर उतरे अनंत सिंह, हजारों समर्थकों के साथ करने लगे जनसंपर्क, देखें वीडियो

Anant Singh News: दुलारचंद यादव की हत्या के अगले ही दिन मोकामा में अनंत सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में उतर आए हैं. उन पर हत्या का आरोप और FIR दर्ज होने के बावजूद उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला. देखें ग्राउंड रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव वीडियो.

दुलारचंद हत्या के दूसरे दिन अनंत सिंह जन संपर्क निकले
दुलारचंद हत्या के दूसरे दिन अनंत सिंह जन संपर्क निकले

मो कमाल उद्दीन

• 03:11 PM • 01 Nov 2025

follow google news

Anant Singh News: बिहार चुनाव से पहले मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. इस हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगा है और उनपर FIR भी दर्ज की गई है. कयास लगाए जा रहे थे कि अब चुनाव से पहले इसका प्रभाव अनंत सिंह पर दिखेगा और वे प्रचार के लिए नहीं निकलेंगे. लेकिन हुआ इसका पूरा विपरित, अनंत सिंह अपने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकल चुके है और उनके कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को भी मिला है. 

Read more!

समर्थकों के साथ जन संपर्क कर रहे अनंत सिंह

गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल था और माना जा रहा था कि इससे प्रचार और चुनाव दोनों प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन इसका कोई भी असर अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर नहीं दिख रहा है. अनंत सिंह अपने पुराने रुतबे और लाव-लश्कर के साथ इलाके में एक बार फिर प्रचार के लिए निकल चुके है. अनंत सिंह के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वहीं पुराना जोश दिख रहा है.

हालांकि अनंत सिंह पैदाल ही जन संपर्क करते हुए दिखाई दे रहे है और इस दौरान उनके समर्थक सुरक्षा घेरा बनाए हुए है और उन्हें घेर कर रखा है. इस दौरान अनंत सिंह मीडिया से दूरी बनाए हुए है और किसी को भी कोई बयान देने के लिए तैयार नहीं है.

बंद है पीयूष प्रियदर्शी का ऑफिस

एक ओर अनंत सिंह जन संपर्क अभियान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और उनके समर्थक निराश है. पीयूष प्रियदर्शी का कार्यालय बंद है और वहां आसपास भी कोई मौजूद नहीं है. जन सुराज के समर्थक की हत्या के बाद खेमे ने निराशा का माहौल है.

यहां देखें अनंत सिंह का वीडियो

मोकामा में कब है चुनाव?

बिहार में इस बार चुनाव दो फेज में कराए जा रहे है. पहले फेज में 6 नवंबर को वोटिंग होगी और मोकामा में भी इसी दिन चुनाव है. आपको बता दें कि इस बार एनडीए की तरफ से बाहुबली नेता अनंत सिंह, महागठबंधन की ओर से बाहुबली नेती सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और जन सुराज से पीयूष प्रियदर्शी मैदान में है. अब तक माना जा रहा था कि यह चुनाव अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच है, लेकिन गुरुवार को दुलारचंद यादव की हत्या ने इस रुख को मोड़ दिया है. अब मोकामा में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

यह खबर भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल 2 वीडियो ने उलझाया दुलारचंद यादव की मौत की गुत्थी, सामने आया नया एंगल

    follow google news