Dularchand Murder: सोशल मीडिया पर वायरल 2 वीडियो ने उलझाया दुलारचंद यादव की मौत की गुत्थी, सामने आया नया एंगल
Dularchand Murder: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो ने पूरे केस को उलझा दिया है. वीडियो में दुलारचंद को पत्थर फेंकते और अनंत सिंह समर्थकों की गाड़ी के पीछे दौड़ते देखा गया है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर असली हमलावर कौन था? पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

Dularchand Murder: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में हुए हत्याकांड ने इलाके का माहौल बदल दिया है. जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में यह साफ हो गया है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं बल्कि पसलियां टूटने और फेफड़ा फटने से हुई है. लेकिन यह मामला काफी फंसता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पूरे केस को ही घुमा दिया है क्योंकि अगर अनंत सिंह के समर्थक घटना वाली जगह से गुजर गए थे तो उन पर हमला कब हुआ और किसने किया. आइए विस्तार से समझते है पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने घुमाया केस
मोकामा के घोसवारी में घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही अनंत सिंह के समर्थकों की गाड़ी निकलती है तब धोती-बनियान पहने हुए एक शख्स उसके पीछे दौड़ रहा है और समर्थकों को खदेड़ भी रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह कोई और नहीं दुलारचंद यादव ही है.
दूसरा वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें दुलारचंद यादव के हाथ में पत्थर है. दुलारचंद यादव सामने की गाड़ियों पर पत्थर फेंक रहे है. फिलहाल इन दोनों वीडियो ने इस केस को घुमा दिया है. अब इन दो वीडियो के आधार पर यह सवाल उठने लगा है कि अगर अनंत सिंह के समर्थक वहां से गुजर गए थे उसके बाद उन पर हमला किया जा रहा था तो फिर क्या लौटकर हमला हुआ? क्या पलटवार किया गया? हालांकि बिहार तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें...
दुलारचंद के परिवार ने अनंत सिंह को बनाया आरोपी
वहीं दुलारचंद यादव के परिजनों ने हत्या का आरोप अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगाया है. दुलारचंद यादव के चचेरे पोते रविरंजन ने बिहार तक से खास बातचीत करते हुए कहा कि, अनंत सिंह ने अपने भतीजे को ऑर्डर देकर मरवाया है. लेकिन इन सब के बीच उस पल का वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है जिस वक्त दुलारचंद यादव की हत्या हुई है.
पुलिस ने दर्ज किए 3 FIR
पुलिस ने इस मामले में 3 FIR दर्ज किए है. दुलारचंद यादव के पोते ने एफआईआर में अनंत सिंह, उनके दो भतीजे सहित 5 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं अनंत सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में 6 लोगों को अभियुक्त बनाए गए है. जबकि तीसरी एफआईआर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद दर्ज किया है और अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
पुलिस कर रही छापेमारी
मोकामा में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल लगातार इलाकों में गश्त कर रहें है. वहीं ग्रामीण एसपी विकास सुहाग ने बताया है कि इस मामले में छापेमारी की जा रही है. साथ ही जो भी साक्ष्य वीडियो-फोटो मौजूद हैं उसके हिसाब से लोगों की पहचान की जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें: दुलारचंद यादव की हत्या से बदल गया मोकामा का चुनावी माहौल, अनंत सिंह होंगे गिरफ्तार?










