Bihar News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रशांत किशोर का दावा है कि अशोक चौधरी ने पिछले दो सालों में 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति अर्जित की है. अशोक चौधरी के लिए मुश्किल वाली बात ये है कि प्रशांत किशोर के आरोप के बाद अब उनसे उनकी ही पार्टी यानी जनता दल यूनाइटेड (JDU) उनसे आरोपों के आरापाें पर सफाई मांग रही है.
ADVERTISEMENT
₹200 करोड़ की संपत्ति का आरोप
प्रशांत किशोर ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज पेश करते हुए आरोप लगाया कि अशोक चौधरी ने अपनी पत्नी, बेटी शांभवी और समधन अनीता कुणाल समेत शांभवी के ससुराल से जुड़ा मानव वैभव विकास ट्रस्ट नाम की संस्था के नाम पर ₹200 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी है. प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि जब अशोक चौधरी की बेटी शांभवी का रिश्ता दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के परिवार से हुआ तो अचानक इस ट्रस्ट के पास इतनी संपत्ति खरीदने के लिए पैसा कहां से आया? उन्होंने दावा किया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों और अशोक चौधरी की पत्नी के बीच बैंकिंग लेनदेन के रिकॉर्ड उनके पास हैं.
शादी के दौरान खरीदी गई करोड़ों की जमीन
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि शांभवी की सगाई और शादी के बीच के दो साल के दौरान ही करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी गई. उन्होंने कुछ विशेष तारीखों का जिक्र किया.
- 12 मई 2022 को पहली जमीन खरीदी गई तकरीबन ₹3.40 करोड़
- 12 मई 2022 को दूसरी जमीन दी गई जिसकी कीमत है तकरीबन 8.89 करोड़
- 20 मई 2022 को तीसरी जमीन खरीदी गई जिसकी कीमत तकरीबन ₹3.44 करोड़ है
- 14 अप्रैल 2022 को 7.20 करोड़ कीमत की जमीन खरीदी गई
- 18 जुलाई 2022 को 15.50 करोड़ कीमत की जमीन खरीदी गई
'इतना पैसा कहा से आ रहा है'- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने दावा किया इन जमीनों का मालिकाना हक अशोक चौधरी की पत्नी, उनके दामाद सायन कुणाल, अशोक चौधरी की उसे समधन अनीता कुणाल और परिवार से जुड़ा हुआ ट्रस्ट के जरिए खरीदा गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट से जुड़े लोगों को बताना चाहिए कि इतना पैसा उनके पास आ कहां से रहा है जो वह धड़ाधड़ जमीन खरीद रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि अशोक चौधरी को बताना चाहिए कि इस संस्था से उनका क्या लेना देना है
JDU ने मांगा जवाब
इस गंभीर आरोप के बाद अशोक चौधरी को शायद उम्मीद थी कि उनकी पार्टी उनका बचाव करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. JDU ने इस मामले से दूरी बना ली है. पार्टी के नेता नीरज कुमार ने नीतीश कुमार की साफ सुथरी छवि का हवाला देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों के कार्यकाल और अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ईमानदारी और सुचिता की राजनीति की है और नई परिभाषा दी है. नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर कोई भी एक पैसा लेने का आरोप नहीं लग सकता है. नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर अशोक चौधरी को लेकर आगे लिखा " जिन पर आरोप लगा है, वही जवाब दें. नीतीश कुमार का मतलब जीरो टॉलरेंस होता है".
ADVERTISEMENT