5 महीने पहले गायब हुए थे प्रेमी-प्रेमिका, अब पेड़ से लटके मिले दोनों के कंकाल, आखिर क्या हुआ था इनके साथ?

Bagaha skeleton case: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से 5 महीने पहले लापता प्रेमी-प्रेमिका के कंकाल पेड़ से लटके मिले हैं. मौके से सुसाइड नोट, मोबाइल और कपड़े बरामद हुए हैं. पुलिस आत्महत्या, हत्या और ऑनर किलिंग- तीनों एंगल से जांच कर रही है. जानिए सितंबर से शुरू हुई पूरी कहानी और अब तक क्या-क्या सामने आया.

Lovers found hanging Bihar
बगहा में मिला एक युवती का कंकाल

अभिषेक पाण्डेय

follow google news

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के मदनपुर वन क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक पेड़ से दो कंकाल लटकते हुए देखा. कंकाल देखने के बाद लोग सन्न रह गए और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जंगल के इतने भीतर ऐसी जगह पर कंकाल देखकर पुलिस भी चौंक गई. इसके साथ ही सितंबर महीने से लापता एक युवक-युवती की कहानी फिर से जिंदा हो गई है. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला और सितंबर महीने की क्या है कहानी...

Read more!

कपड़े, मोबाइल और प्लास्टिक में रखा सुसाइड नोट

यह मामला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मुसहरी टोला के पश्चिम स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के मदनपुर वन क्षेत्र से सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही SP बगहा, SDPO रामनगर, लौकरिया थाना, फॉरेंसिक टीम सहित वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस भी लोगों की तरह ही कंकाल देखकर चौंक गई थी.

पुलिस को मौके से कपड़े, चप्पल, एक मोबाइल फोन और प्लास्टिक में रखा सुसाइड नोट मिला है. दोनों ही कंकाल पेड़ से लटके हुए थे, जिसे देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके को सील किया है और जांच जारी है.

शवों की हुई पहचान

इस मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ करने और कंकाल के पास से मिले सामान के आधार पर शवों की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि शव किसी और का नहीं बल्कि पिछले 5 महीने से लापता युवक और युवती के ही है. युवक की पहचान स्वर्गीय हीरामन यादव के 20 साल के बेटे अखिलेश यादव के रूप में हुई है. वहीं युवती की पहचान मदन बीन की 14 साल की दुलारी देवी के तौर पर हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश 12वीं पास था और घर के हाथों में काम बंटाता था, जबकि दुलारी पांचवी क्लास की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि इन दोनों में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और 2025 के सितंबर महीने से दोनों अचानक लापता हो गए.

लड़की के पिता ने लगाया था अपहरण का आरोप

इस पूरे विवाद की कहानी शुरू 14 सितंबर से हुई थी. दरअसल घर से भागने के बाद 14 सितंबर को दुलारी देवी के पिता मदन बीन ने लौकरिया थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराया था. मदन बीन ने अपने शिकायत में अखिलेश यादव पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया था और उसके समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में लौकरिया थाना में कांड संख्या 126/25 दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही दोनों की तलाशी की जा रही थी, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला.

लड़की के पिता पर लगा आरोप

वहीं इस मामले में लड़के(अखिलेश) की मां लाल परी देवी ने बगहा व्यवहार न्यायालय में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था. अब जंगल से दोनों के कंकाल मिलने के बाद मामला और बढ़ गया है. अखिलेश के परिजनों ने साफ तौर पर लड़की के पिता मदन बीन पर ऑनर किलिंग आरोप लगाया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष और जल्द ही जांच करने की मांग की है.

बगहा SP ने दी ये जानकारी

वहीं बगहा एसपी रामानंद कुमार कौशल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद सारे सबूत जुटा रही है. परिजनों ने कपड़े, मोबाइल और चप्पल के आधार पर पहचान तो कर ली है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और DNA रिपोर्ट आने के बाद ही होगी और मौत की असली वजह पता चल पाएगी. मामला की गंभीरतो को देखते हुए पुलिस हर एंगल जैसे आत्महत्या, हत्या और ऑनर किलिंग, तीनों ही एंगल से जांच कर रही है. अब देखना होगा की फॉरेंसिक जांच और बरामद हुए सुसाइड नोट से क्या-कुछ सामने आता है.

यह खबर भी पढ़ें: 'पत्नी, सास, 25 लाख रुपए...', विश्वजीत संग उसके ससुराल वालों के नाइंसाफी का खौफनाक परिणाम

    follow google news