'पत्नी, सास, 25 लाख रुपए...', विश्वजीत संग उसके ससुराल वालों के नाइंसाफी का खौफनाक परिणाम

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर 25 लाख रुपये की मांग, झूठे केस और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई. जानिए इस दर्दनाक मामले की पूरी कहानी.

Samastipur Viral News
पत्नी और सास पर आरोप लगाकर विश्वजीत ने उठाया खौफनाक कदम
social share
google news

साल 2024 का बहुचर्चित केस आपको याद ही होगा जहां AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल की प्रताड़ना का आरोप लगाया था और फिर तंग आकर सुसाइड कर लिया था. सुभाष ने अपने पीछे 24 पेज का डॉक्यूमेंट और 81 मिनट का वीडियो भी छोड़ा था. कुछ इसी तरह की प्रताड़ना का केस बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां आरोप है कि युवक ने पत्नी और सास की वजह से एक शख्स ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने पैसों की डिमांड की बात कही और साथ ही सीएम नीतीश कुमार से गुहार भी लगाई, जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आइए विस्तार से जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी.

शादी के बाद से ही चल रही थी अनबन

मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है. यहां के हलइ थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी दिलीप कुमार राय के पुत्र विश्वजीत की शादी बिथान थाना क्षेत्र में 2016 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही विश्वजीत और उसकी पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गया. हालांकि इस दौरान विश्वजीत की पत्नी ने 2 बेटियों को जन्म भी दिया. लेकिन रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ.

5 साल से मायके में रह रही थी पत्नी

लगभग 5 साल महिला ससुराल छोड़ मायके में रहने लगी. बताया जा रहा कि इस बीच विश्वजीत ने कई बार पत्नी को मनाने और बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई. हर बार दोनों के बीच विवाद हो जाता और फिर मामला आगे ही नहीं बढ़ पाता था.

यह भी पढ़ें...

11 जनवरी को गया था ससुराल

विश्वजीत के परिजनों के मुताबिक 11 जनवरी को पत्नी के बुलाने पर विश्वजीत उसके घर गया था, लेकिन देर रात अकेले ही वापस घर लौट आया. फिर अगले दिन यानी 12 जनवरी को सुबह-सुबह विश्वजीत सड़क किनारे बेहोशी के हालात में पड़ा मिला. परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन हालात में सुधार नहीं होता देख 19 जनवरी को उसे दरभंगा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज तो हुआ, फिर भी विश्वजीत ने 20 जनवरी को दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विश्वजीत ने मरने से पहले बनाया था वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक विश्वजीत जब ससुराल से लौट रहा था तभी उसने जहर खा लिया था और इसी दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया जो कि वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विश्वजीत साफ तौर पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वो कहता है कि, मैं 5 साल से डिप्रेशन में हूं और अब जीना नहीं चाहता हूं. ऐसा जिंदगी भगवान किसी को ना दें.

25 लाख की मांग और नीतीश कुमार से लगाई गुहार

विश्वजीत ने वीडियो में कहा कि ससुराल वाले उससे 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे, लेकिन मैं कहां से दूं? मैं जान दे रहा हूं और पुलिस मेरी पत्नी उसके मां-बाप,भाई सबको अरेस्ट कर लें. साथ ही मेरी जितनी जमीन जायदाद है मेरे माता-पिता का होगा और उसको(पत्नी) को नहीं मिलना चाहिए. विश्वजीत ने इस वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार भी लगाई है कि ऐसा कानून ना बनाएं की लड़की की तरफ से ही सबकुछ रहें. इसने मुझे झूठे मुकदमे में फंसा दी है और मारना भी चाहती है.

यहां देखें विश्वजीत का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: इलाज कराने गई और हो गया प्यार, डॉक्टर ने मांग भरी...5 साल तक यौन शोषण किया, अब बनाने लगा दूरी

    follow on google news