आए दिन आपको अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिल ही जाती होगी. पिछले दिनों वैशाली जिले से आई लव-स्टोरी आपको याद ही होगी जहां प्यार में पागल महिला ने फुफुरे भाई के साथ ही शादी कर ली. अब एक नया मामला सामने आया है जो कि इससे भी कहीं अलग है. यहां दोनों के बीच कोई पारिवारिक संबंध तो नहीं है लेकिन उम्र का फासला काफी ज्यादा है. राज्य के बांका जिले की एक 55 साल की महिला का 30 साल के लड़के पर दिल आ गया है और वह दोनों घर से फरार होने की फिराक में थे. लेकिन इसी बीच वो पकड़े गए तो महिला लड़के से लिपट गई और कहने लगी की मैं इसके बिना नहीं रह सकती है. इस दौरान महिला का बेटे भी वहां आ गए और बस स्टैंड पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
55 की महिला और 30 के लड़के की प्रेम कहानी
मामला बांका जिले के अमरपुर बस स्टैंड का बताया जा रहा है. यहां 55 साल की एक महिला 30 साल के लड़के के प्यार में इस कदर पागल हुई है कि दोनों एक-दूसरे को लिपट कर बीच रास्ते में ही खड़े हो गए. साथ ही महिला यह भी दावा करने लगी की यह(प्रेमी) मेरा पति है और मैं इसके बिना नहीं रह सकती है. वहीं दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उसकी पत्नी के सारे गहने घर से गायब कर दिए है और अपने नए प्रेमी को दे दिया है.
3 बच्चों की मां को हुआ प्यार
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 55 साल की इस महिला का नाम खुशबू देवी है. खुशबू देवी की काफी समय पहले शादी हुई थी और उसके फिलहाल 3 बेटे है. फिलहाल 3 में से 2 बेटे दिल्ली में रहते है रोजगार कर अपना पालन-पोषण करते है. खुशबू अपने छोटे बेटे सुनील और छोटी बहू के साथ गांव में ही रहती है. खुशबू के छोटे बेटे का कहना है कि, 6 महीने पहले तक सबकुछ सही चल रहा था. मां हम लोग से आराम से बातचीत करती थी और हम लोग हंसी-खुशी रह रहे थे.
6 महीने पहले से चल रहा प्रेम-प्रसंग
सुनील ने आगे कहा कि, इधर कुछ महीनों से मां का व्यवहार अचानक बदल ही गया है. हमेशा घर में रहने वाली मेरी मां अचानक सारा दिन घर के बाहर रहने लगी. फोन पर घंटों-घंटों बातचीत करने लगी और जब कुछ पूछो तो डांटने लगती और कहती की तुम लोग अपना काम करो.
सुनील के मुताबिक फिर कुछ दिन पहले खुशबू अचानक कहीं चली गई और उन लोगों ने उन्हें काफी ढूंढा लेकिन वह कही नहीं मिली. सुनील ने मां की जानकारी के रिश्तेदारों के घर भी फोन किया लेकिन खुशबू वहां भी नहीं मिली.
बस स्टैंड पर दिखी, फिर हाई वोल्टेज-ड्रामा
सुनील ने बताया कि मां के जाने के बाद वे लोग काफी परेशान हो गए थे. इसी बीच रविवार को सुनील को जानकारी मिली की उसकी मां अमरपुर बस स्टैंड के पास है और उनके साथ कोई लड़का भी है. फिर सुनील वहां पहुंचा तो मालूम चला कि खुशबू वकील मंडल(प्रेमी) के साथ भागने की फिराक में थी. वे दोनों पहले बस से भागलपुर और फिर लुधियाना जाने वाले थे. सुनील ने जब उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो दोनों वहीं ड्रामा करने लगे.
एक-दूसरे से लिपट गए दोनों
इसी बीच खुशबू डर के मारे वकील मंडल से लिपट गई. खुशबू और वकील दोनों वहां जोर-जोर से रोने लगे और खुशबू लोगों से गुहार लगाने लगी कि, यह मेरी पति है. मैं इसके बिना नहीं रह सकती हूं. मिल रही जानकारी के मुताबिक खुशबू ने कहा मैंने इनसे शादी भी कर ली है. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने जब दोनों को अलग-अलग करना चाहा तो दोनों और जोर से रोने लगे और एक-दूसरे से लिपटे ही रहें.
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. खुशबू के मुताबिक इन दोनों की लव स्टोरी एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी. दरअसल 6 महीने पहले खुशबू के मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया. खुशबू ने फोन देखा और कॉल बैक किया. कॉल उठाने वाले शख्स ने खुद का नाम वकील मंडल बताया और यह भी बताया की वह अररिया से बात कर रहा है.
खुशबू ने कहा कि मुझे वकील मंडल से बात करते ही अच्छा लगा और इसके बाद हम दोनों की बात शुरू हो गई. वकील को मेरी बातें अच्छी लगने लगी और मुझे उसकी. बात करने के बाद हम लोगों ने मिलना का तय किया. हम लोगों के मिलने का सिलसिला बढ़ा और एक-दूसरे को प्यार करने लगा. फिर हम दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया और कहीं दूर बस जाने के इरादे से हम साथ आ गए. खुशबू ने बताया कि इसलिए वह 4 महीने पहले घर से भागकर वकील मंडल के पास चली गई थी और अब वे लुधियाना जाने वाले थे लेकिन इसी बीच लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. खुशबू का कहना है कि अकेलेपन और घरेलु कलह की वजह से उसने युवक से बातचीत की है और अब साथ ही रहना चाहती है.
मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों को ले आए थाने
वहीं बस स्टैंड पर लगातार हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, वे मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों को वहां से थाने ले आई है. अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने में रखा है. अगर किसी के भी ओर से लिखित शिकायत मिलती है उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: 'वो ही दुख...' शादी के 14 साल बाद 3 बच्चों और पति कुंदन को छोड़ प्रेमी का हाथ थामने वाली रानी ने सुनाई आपबीती
ADVERTISEMENT

