बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU को फिर लगा झटका!...पार्टी के पूर्व महासचिव राजेश कुमार कांग्रेस में हुए शामिल

Begusarai news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बेगूसराय में करारा झटका लगा है. पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव राजेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल

सौरभ कुमार

• 05:51 PM • 21 Sep 2025

follow google news

Begusarai news: बेगूसराय में JDU को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक बोगो सिंह के बाद अब पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव राजेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राजेश कुमार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की मौजूदगी में एक सम्मेलन के दौरान पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान सम्मेलन में कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Read more!

एनडीए पर साधा निशाना

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राजेश कुमार के पार्टी में आने से कांग्रेस की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोट अधिकार रैली के माध्यम से कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए लड़ रही है. राजेश राम ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके खिलाफ माहौल बन चुका है और लोगों में गुस्सा है. खासकर उन लोगों में जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया कि 65 लाख से ज्यादा नाम किन लोगों के और किस वजह से हटाए गए, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए.

बैठक की दी जानकारी

राजेश राम ने आगे कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होगी. इसमे जिसमें सामाजिक न्याय और खासकर ओबीसी व ईबीसी के अधिकारों पर चर्चा की जाएगी.

2020 के चुनाव में तीसरे स्थान थे

आपको बता दें कि राजेश कुमार ने ही इस सम्मेलन का आयोजन किया था. राजेश कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे. उस चुनाव में उन्हें 19,000 से अधिक वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के CM चेहरा को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, कहा-'कोई दूसरा विकल्प नहीं है'

    follow google news