बिहार के बेतिया पुलिस ने सांसद डॉ. संजय जायसवाल से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में खुलास कर दिया है. पुलिस ने महज 24 घंटे में अंदर ही फोन पर धमकी देने वाले आरोपी युवक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेतिया के कालीबाग थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. बता दें कि धमकी भरे कॉल आने के बाद से सांसद के परिवार में हड़कंप मच गया था. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला?
दरअसल, 23 अक्टूबर को दोपहर 12:40 और 12:44 के बीच दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सांसद डॉ. संजय जायसवाल को धमकी भरे कॉल आए. इस दौरान कॉल करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की डिमांड रखी और पैसे नहीं देने पर सांसद के इकलौते बेटे डॉ. शिवम जायसवाल की हत्या कर देने की बात कही. इस धमकी के बाद से सांसद के परिवार में हड़कंप मच गया था. उन्होंने तुरंत इसे लेकर बेतिया नगर थाना में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने क्या बताया?
मामले की जानकारी देते एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की गई थी. पुलिस ने बताया कि टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए सिर्फ 24 घंटे में अंदर ही आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि धमकी के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था वो तीन महीने पहले किसी अन्य व्यक्ति का खोया हुआ फोन था.
आरोपी के पास क्या क्या मिला?
अब पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी में उपयोग हुआ मोबाइल फोन और टूटा हुआ सिम कार्ड बरामद किया है. बताया गया कि आरोपी ने सिम कार्ड तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस की टेक्निकल टीम ने उसे ट्रेस कर लिया. पूछताछ में अशोक कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आई है कि आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. हालांकि, पुलिस को एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की भी आशंका है. ऐसे में उसकी तलाश जारी है. एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि सांसद से रंगदारी मांगना और जान से मारने की धमकी देना अत्यंत गंभीर अपराध है. पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को डबल भत्ता, पेंशन और 50 लाख का बीमा
ADVERTISEMENT

