तेजस्वी का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को डबल भत्ता, पेंशन और 50 लाख का बीमा

तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना करने, 50 लाख रुपए का बीमा और पेंशन देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि PDS वितरकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा.

NewsTak
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज, रविवार को कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा. इसके साथ ही पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, तेजस्वी ने जनता से केवल 20 महीने का समय की मांग की. उन्होंने कहा, "मैंने 17 महीने में नीतीश सरकार के 17 साल के काम को पीछे छोड़ दिया. मेरे वादे पूरे होंगे, जैसा मैंने पहले भी करके दिखाया है." 

तेजस्वी ने की कई घोषणाएं

तेजस्वी ने जन वितरण प्रणाली (PDS) वितरकों के लिए भी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा, PDS वितरकों का मानदेय और कमीशन बढ़ाया जाएगा. साथ ही अनुकंपा योजना में 58 साल की आयु सीमा को खत्म किया जाएगा. इसके अलावा, नाई, कुम्हार और लोहार समुदाय को पांच साल में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.   

यह भी पढ़ें...

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बिहार को नई दिशा देगी. उन्होंने दावा किया कि उनकी योजनाएं बिहार के युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. 

कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल की कोशिश

दूसरी ओर, बिहार कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मचे विवाद को शांत करने की कोशिश तेज हो गई है. राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले पार्टी असंतोष को खत्म करने की कवायद में जुटी है. शुक्रवार रात दिल्ली से पटना पहुंचे राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन ने जिला आब्जर्वरों के साथ बैठक की. 

इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अमित शाह के जुमले बिहार में नहीं चलेंगे. वे केवल चुनावी फायदे के लिए छठी मइया का नाम ले रहे हैं. बिहार के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं." 

    follow on google news