Bhagalpur Kanwariya Accident: सावन के आखिरी सोमवार को एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. बिहार के भागलपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया जिसमें की बड़ी हताहत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक डीजे वैन गड्ढे में पलट गया और उसके नीचे कई श्रद्धालु दब गए. इस हादसे में पांच कांवरियों की मौत हो गई है तो वहीं 4 घायल है. घायलों में से 2 लोगों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
सुल्तानगंज स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा कि सभी श्रद्धालु शाहकुंड के पुरानी खरय से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे. इसके बाद सभी स्नान करके बांका स्थित ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जाने का प्लान था. लेकिन इसी बीच शाहकुंड थाना इलाके के शाहकुंड सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतो स्थान के समीप डीजे वैन का बिजली के तार से सम्पर्क हुआ. तार का वैन से संपर्क होते ही चालक को करंट लगा और वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें 5 कि दबने से मौत हो गई.
5 लोगों की मौत, 2 की स्थिति गंभीर
घटना के बाद आनन-फानन में सभी श्रद्धालुओं को शाहकुंड अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही 4 घायलों का इलाज जारी है जिसमें की 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: पैसे दोगुने करने पर बोले रसोइया- चुनाव से पहले नीतीश बाबू ने थमा दिया 'झुनझुना', 3300 नहीं 26000 पर देंगे वोट
लोगों का फूटा गुस्सा, कर रहे प्रदर्शन
सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं के परिजन और स्थानीय लोगों इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा इतना बढ़ गया. श्रद्धालुओं के परिजनों के अनुसार हादसे के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बताया गया था लेकिन फिर भी आधे घंटे तक बिजली नहीं काटी गई.
सीएम नीतीश ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में अपनी संवेदना जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. सीएम नीतीश ने पोस्ट में लिखा भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में 5 कांवरियों की मृत्यु दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
यहां देखें सीएम का पोस्ट
यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जनता के लिए जारी, आप लिस्ट में हैं या हो चुके आउट ऐसे चेक करें अपना नाम
ADVERTISEMENT