भोजपुरी इंडस्ट्री में घमासान: खेसारी लाल यादव ने की पवन सिंह की मिमिक्री तो रवि किशन को दिया 'बाप' वाला कड़ा जवाब

Khesari Lal Yadav viral video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर घमासान मच गया है. स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह की नशे वाली मिमिक्री कर तंज कसा, वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन को 'बाप मत बनिए' कहकर करारा जवाब दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जानिए पूरा विवाद.

Bhojpuri industry controversy
खेसारी ने पवन सिंह और रवि किशन पर फिर साधा निशाना.

ऋचा शर्मा

follow google news

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच की तनातनी एक बार फिर चरम पर है. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल यादव ने न सिर्फ पवन सिंह पर तीखा तंज कसा, बल्कि बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को भी आड़े हाथों लिया. खेसारी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते है खेसारी के क्या-कुछ एक्शन अब फिर सुर्खियों में है और साथ ही जानेंगे पूरा विवाद.

Read more!

पवन सिंह की नशे वाली मिमिक्री

पवन सिंह के बर्थडे के मौके पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नशे में धुत नजर आ रहे थे. खेसारी लाल यादव ने स्टेज पर बिना नाम लिए पवन सिंह की मिमिक्री की. उन्होंने लड़खड़ाते हुए एक्टिंग की और कहा, 'लोग दो पैक मार के गिर जाते हैं, हमें देखो... एक बोतल में भी कुछ नहीं होता.' खेसारी ने इशारों-इशारों में पवन सिंह के उस वायरल वीडियो का मजाक उड़ाया और दर्शकों को खूब हंसाया.

रवि किशन पर पलटवार: 'आप मेरे बाप मत बनिए'

विवाद तब और बढ़ गया जब खेसारी ने रवि किशन के एक पुराने बयान का जवाब दिया. दरअसल, रवि किशन ने स्टेज पर बिना नाम लिए कहा था कि एक एक्टर जब नया था तो पैर छूता था, फिर स्टार बना तो घुटना छूने लगा. खेसारी ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि,'शुक्र मनाइए कि कम से कम आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है.' उन्होंने आगे तीखे शब्दों में कहा, 'मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरु यादव है, तो आप बाप मत बनिए. मैं आपको मानता हूं, इसका मतलब यह नहीं कि आप मेरे बाप हो गए.' 

पुराना है विवादों का सिलसिला

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच यह विवाद नया नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर कमेंट करते रहते हैं.

राजनीतिक मतभेद: बिहार चुनाव में खेसारी ने आरजेडी (RJD) का समर्थन किया, जबकि पवन सिंह बीजेपी (BJP) के पक्ष में दिखे.

गंभीर आरोप: पवन सिंह ने खेसारी को राम विरोधी बताया था, वहीं खेसारी ने पवन सिंह की सुरक्षा (Security) पर सवाल उठाते हुए कहा था कि महिलाओं का सम्मान न करने वालों को बीजेपी सुरक्षा दे रही है.

खेसारी लाल यादव के इस ताजा वीडियो ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बार फिर बहस छेड़ दी है. अब देखना यह है कि 'पावर स्टार' पवन सिंह और रवि किशन इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'अब बेटियों को पटना में नहीं पढ़ाएंगे...', शंभू गर्ल्स हॉस्टल से लड़कियों का सामान लेकर लौटते हुए परिजनों का छलका दर्द

    follow google news