भोजपुरी इंडस्ट्री में छिड़ी 'रंगबाज' की जंग, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बाद अक्षरा सिंह का तगड़ा पलटवार

Akshara Pawan Singh Controversy: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस बार विवाद की वजह कोई बयानबाजी नहीं बल्कि एक जैसा गाना है. 'रंगबाज' टाइटल को लेकर शुरू हुई यह होड़ अब 'दगाबाज' तक जा पहुंची है जिसने फैंस के बीच अलग माहौल देखने को मिल रहा है.

Pawan Khesari Akshara Rangbaz Song Controversy
Pawan Khesari Akshara Rangbaz Song Controversy

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Pawan Khesari Akshara Rangbaz Song Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों गानों के टाइटल को लेकर एक अनोखी जंग देखने को मिल रही है. इसकी शुरुआत तब हुई जब ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने यूट्यूब पर अपना एक नया गाना रिलीज किया. उन्होंने इसका टाइटल 'रंगबाज' रखा. खेसारी का ये गाना देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. गाने पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज आने लगे. इस गाने की सफलता के कुछ ही समय बाद पावर स्टार पवन सिंह ने भी इसी से मिलते-जुलते नाम 'राजा रंगबाज' टाइटल  से अपना गाना रिलीज कर दिया. उनका ये गाना खूब धूम मचाता हुआ नजर आया. अब इन दोनों के ही बाद नंबर आया अक्षरा सिंह का. उन्होंने भी इसी टाइटल से मिलता जुलता गाना लॉन्च कर दिया. भोजपुरी इंडस्ट्री में इसे पवन और खेसारी को जवाब के तौर पर देखा जाने लगा. बस यही से मामला शुरू हुआ.

Read more!

अक्षरा सिंह की एंट्री से बदला समीकरण

आपको बाद दें कि जब इंडस्ट्री के दो दिग्गज पुरुष कलाकारों का एक ही टाइटल पर गाना आया तो इस बीच भोजपुरी की शेरनी कही जाने वाली अक्षरा सिंह भी मैदान में उतर गई. अक्षरा ने भी अपने नए गाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस गाने नाम है 'दगाबाज रंगबाज' रखा. अब उनके गाने के इस टाइटल ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. अक्षरा के गाने का नाम सामने आते ही दर्शकों ने इसे सीधे तौर पर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों का जवाब मान लिया है.

नए विवाद की ओर इशारा?

अक्षरा सिंह के गाने के बोल और उसके फिल्मांकन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि गाने में किसी का नाम नहीं लिया गया है. लेकिन 'दगाबाज' शब्द के इस्तेमाल को लेकर लोग इसे पवन और खेसारी पर तंज के रूप में देख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ये गाना नए विवाद की शुरुआत कर सकता है, जिससे एक बार फिर इंडस्ट्री में तनाव बढ़ सकता है.

फैंस के बीच छिड़ी जुबानी जंग 

आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्सर देखा गया है कि कलाकारों से ज्यादा उनके फैंस आपस में भिड़ जाते हैं. इन तीनों कलाकारों के अपने गानों में मिलता जुलता टाइटल का इस्तेमाल किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पवन खेसारी और अक्षरा के फैंस एक सोशल मीडिया पर फिर बवाल शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'मेरा बालम थानेदार' फेम प्रांजल दहिया ने स्टेज पर बदतमीजी करने वाले दर्शकों को सिखाई तमीज, बोली- 'ताऊ, मैं आपकी बेटी की उम्र की हूं'

    follow google news