अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने एक ट्वीट करके ये साफ कर दिया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. पवन सिंह ने अपने बयान में कहा, "मैं, पवन सिंह, अपनी भोजपुरी समाज को ये बताना चाहता हूं कि मैंने पार्टी इसलिए नहीं जॉइन की थी कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूं, और ना ही मेरा ऐसा कोई इरादा है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा."
ADVERTISEMENT
पवन सिंह का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब उनके चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें हो रही थीं. लेकिन अब खुद पवन सिंह ने ट्वीट कर इन सभी अटकलों पर रोक लगा दी है.
ईमानदारी से काम करना है मकसद
उन्होंने ये भी साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है, बल्कि पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करना है. पवन सिंह ने यह दिखा दिया है कि वो केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ता भी हैं. अब ये साफ हो गया है कि पवन सिंह बीजेपी में रहकर संगठन के लिए काम करेंगे, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी, नीतीश या PK, बिहार CM की रेस में कौन आगे? C-Voter सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे!
ADVERTISEMENT