तेजस्वी, नीतीश या PK, बिहार CM की रेस में कौन आगे? C-Voter सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे!

Bihar C Voter Survey: C-Voter सर्वे के अनुसार, बिहार में सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव (36.2%) सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं, जबकि नीतीश कुमार (15.9%) तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि, पार्टी को बढ़त मिलने के मामले में NDA (40.9%) महागठबंधन (38.3%) से आगे है.

NewsTak
social share
google news

Bihar C Voter Survey: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच C-Voter का ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में बिहार के अगले मुख्यमंत्री के लिए जनता की पसंद और सरकार बनाने की संभावनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए. आइए देखते हैं सर्वे में कौन आगे-कौन पीछे...

CM की रेस में तेजस्वी यादव नंबर वन

C-Voter के अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह के किए गए सर्वे में पूछा गया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? इसके जवाब में 36.2% लोगों ने तेजस्वी यादव को अपनी पहली पसंद बताया.

वहीं, मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता में कमी देखी गई और केवल 15.9% लोगों ने उन्हें CM के रूप में चुना. जन स्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 23.2% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा, चिराग पासवान को 8.8% और सम्राट चौधरी को 7.8% लोगों ने पसंद किया. 

यह भी पढ़ें...

सर्वे से साफ है कि CM के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव फिलहाल सबसे आगे हैं, जबकि नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर खिसक गए. अगर NDA के नेताओं (नीतीश, चिराग, और सम्राट) के वोट जोड़े जाएं, तब भी तेजस्वी यादव उनसे आगे रहते हैं.

NDA को सरकार बनाने में बढ़त

सर्वे में यह भी पूछा गया कि बिहार में किस गठबंधन को लोग वोट देना चाहते हैं. इसके जवाब में 40.9% लोगों ने NDA को समर्थन दिया, जबकि महागठबंधन को 38.3% वोट मिले. जन स्वराज को 13.3% लोगों ने चुना और 8.2% लोग अभी अनिश्चित हैं. इस आधार पर C-Voter सर्वे में NDA को सरकार बनाने में मामूली बढ़त दिख रही है, भले ही तेजस्वी CM की रेस में नंबर वन हों.

प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोपों का असर

सर्वे में प्रशांत किशोर द्वारा NDA नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के प्रभाव को भी जांचा गया. 33.6% लोगों का मानना है कि इन आरोपों से महागठबंधन को फायदा होगा, जबकि 22.4% ने कहा कि इससे जन स्वराज को लाभ मिलेगा. 21.9% लोगों ने NDA को फायदा होने की बात कही, जबकि 10.4% का कहना था कि इन आरोपों का कोई असर नहीं होगा. 11.8% लोग इस सवाल पर अनिश्चित रहे.

SIR से NDA को सबसे ज्यादा फायदा

सर्वे में SIR के प्रभाव पर लोगों से राय ली गई जिसमें. 46.1% लोगों ने कहा कि इससे NDA को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जबकि 21.7% ने महागठबंधन को इसका लाभ मिलने की बात कही. 12.7% लोगों का मानना है कि SIR से सभी वोटरों को फायदा होगा और 7% ने कहा कि इससे किसी को लाभ नहीं होगा. 12% लोग इस सवाल पर कुछ नहीं बोल पाए.

क्या कहता है सर्वे?

C-Voter का यह सर्वे बताता है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की रेस में सबसे लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं, वहीं सरकार बनाने के मामले में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी भी धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही है.
 

    follow on google news