नीतीश सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली का मिलेगा चुनाव में फायदा? सी वोटर के सर्वे में जानें जनता की राय

Bihar Elections 2025: सी वोटर सर्वे में 63% लोगों ने माना कि नीतीश सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से चुनाव में फायदा होगा. जानें बिहार की जनता की राय.

Nitish Kumar’s 125 unit free electricity scheme and C Voter survey results in Bihar
125 यूनिट फ्री बिजली पर जनता की राय

सौरव कुमार

16 Aug 2025 (अपडेटेड: 16 Aug 2025, 12:24 PM)

follow google news

Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि छठ पूजा के आसपास इस चुनाव को कराया जा सकता है. क्योंकि छठ पूजा में बिहारवासी अपने घर आते हैं और ऐसे में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़िया रहेगा. हालांकि अभी तक चुनाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read more!

चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए कई घोषणाएं की, जिससे उन्हें सीधा फायदा मिलेगा. इसी बीच सी वोटर ने बिहार में कई मुद्दों पर सर्वे किया और जनता का मूड जानने कि कोशिश की. लेकिन हम आपको बता रहें 1 अगस्त से बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री देने पर क्या है जनता की राय और क्या इसे योजना से चुनाव में सीएम नीतीश को होगा कोई फायदा? आइए समझते है पूरे समीकरण को.

125 यूनिट फ्री बिजली पर जनता की राय

हमने आपको पहले भी सी वोटर के कई चौंकाने वाले सर्वे के नतीजे है. इसी बीच अब सी-वोटर ने फिर जनता के बीच 125 यूनिट फ्री बिजली पर जनता से दो सवाल किए है. पहला सवाल था कि 1 अगस्त से बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है. क्या आप भी इसका लाभ उठा रहे हैं? इस पर जनता की जो राय है उसे जान आप भी दंग रह जाएंगे.

सी वोटर के सर्वे के नतीजों के मुताबिक 45 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे उन्हें फायदा मिल रहा है और वे सरकार की इस योजना को सराह रहे है. वहीं 36 फीसदी लोगों का कहना है कि इस योजना से उन्हें कोई भी लाभ नहीं है. जबकि 19 फीसदी लोगों ने कहा कि इसपर कुछ नहीं सकते.

फ्री बिजली देने से नीतीश सरकार को होगा फायदा?

सी वोटर के इस सर्वे में इसी मुद्दे पर दूसरा सवाल किया कि, क्या आपको लगता है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने से फायदा होगा? इस पर जो जनता की राय है वो तो बेहद चौंकाने वाली है.

इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक 63 फीसदी लोगों का मानना है कि इस योजना का साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में सीधे फायदा होगा. वहीं 31 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार को इससे कोई भी फायदा नहीं होगा. जबकि 6 फीसदी लोगों का मानना है कि इस पर कुछ कह नहीं सकते.

इस सर्वे के नतीजे देखकर यह समझ आ रहा है कि बिहार की लगभग 50 फीसदी जनता सरकार के इस योजना से खुश है और उनका मानना भी है यह योजना विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित भी हो सकती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा की नीतीश सरकार अब और क्या कुछ घोषणाएं करती है. साथ ही चुनाव में इन योजनाओं से अपना वोट बैंक मजबूत करने में कितनी सफल रहीं.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR के खिलाफ राहुल-तेजस्वी समेत विपक्ष का विरोध विधानसभा चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा? जानें C वोटर सर्वे के ताजा नतीजे में

    follow google news