Bihar Elections Date: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव के मद्देनजर एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में साफ निर्देश दिए गए है कि 6 अक्टूबर तक सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया को पूरी की जाए. लेटर जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि इस प्रक्रिया के पूरी होते ही मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार दौरे पर आएंगे और चुनाव की औपचारिक घोषणा करेंगे यानी 6 अक्टूबर के बाद किसी भी पल चुनाव का ऐलान हो सकता है.
ADVERTISEMENT
जारी किए गए लेटर में क्या-कुछ?
इस लेटर में विनोद सिंह गुंजियाल ने 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है. साथ ही ट्रांसपर और पोस्टिंग को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए है जिसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर उनके गृह जिले में नहीं किया जाएगा. साथ ही जिनका भी कार्यकाल 30 नवंबर तक 3 साल पूरा हो रहा है, उनका ट्रांसफर जरूर करें.
यह निर्देश जिला स्तर के सभी निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तर के अपर समाहर्ता जैसे अधिकारियों पर लागू होगा. पुलिस विभाग में भी अपर पुलिस महानिदेशक ऐसी लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों तक यह आदेश लागू होगा. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों पर भी तीन साल की अवधि का नियम लागू होगा.
कब होगा चुनाव?
निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव छठ पूजा के आसपास करा सकता है. राज्य में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है और इससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 से 15 नवंबर के बीच इस बार 3 चरणों में चुनाव हो सकते है.
कब आएगा रिजल्ट?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर को आखिरी चरण के चुनाव के बाद वोटों की गिनती और चुनाव के परिणाम 20 नवंबर तक आ सकते है. आपको बता दें कि इस बार राज्य में हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा 1200 वोटर होने का नया नियम लागू होगा. फिलहाल राज्य में करीबन 77 हजार बूथ है जिसकी संख्या बढ़ाकर 90 हजार के अधिक की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें: आरजेडी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा...बिहार में बोले ओवैसी, बताई गठबंधन न होने की वजह
ADVERTISEMENT