"अरे सदन किसी के बाप का नहीं" बिहार में मानसून सत्र के तीसरे दिन मचा बवाल

Bihar Assembly chaos: बिहार विधानसभा में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान दिया, "सदन किसी के बाप का नहीं है", जानें पूरा मामला और वीडियो.

बिहार विधानसभा में RJD विधायक भाई वीरेंद्र के बयान के बाद मचा बवाल
बिहार विधानसभा में RJD विधायक भाई वीरेंद्र के बयान के बाद मचा बवाल

न्यूज तक

• 12:22 PM • 23 Jul 2025

follow google news

Bihar Assembly chaos: बिहार में चुनाव से पहले मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र चल रहा है. मानसून सत्र के दौरान बीते दिन विपक्ष ने SIR(Special Intensive Revision) के विरोध में जमकल बवाल काटा. बीते कल विपक्ष ने काला कपड़ा पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया. हालांकि फिर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई और अंदर सता पक्ष और विपक्ष में खूब बहस हुई.

Read more!

लेकिन आज इस सत्र के तीसरे दिन राजद के एक MLA ने कार्यवाही के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ ऐसा कहा कि बवाल मच गया. आइए विस्तार से जानते है इस पूरे मामले को.

"राजद MLA ने किया असंसदीय भाषा का प्रयोग"

आज तीसरे सदन भी कई मुद्दों पर बहस बाजी हो रही थी. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच तेजस्वी यादव बोलने को खड़े हुए और जब वे बोलना चाह ही रहे थे तो राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, "सदन किसी के बाप का नहीं है". भाई वीरेंद्र के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया और सत्ता पक्ष के लोग हंगामा मचाने लगे.

सदन छोड़ निकल गए स्पीकर

राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर स्पीकर भड़क गए. स्पीकर नंद किशोर यादव नाराज हो गए और भाई वीरेंद्र को माफी मांगने की कहने लगे. उन्होंने तेजस्वी को भी माफी मंगवाने की बात कही. फिर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर भड़कते हुए बाहर चले गए.

यहां देखें पूरा वीडियो


 

यह खबर भी पढ़ें: Tej Pratap Exclusive Interview: तेज प्रताप ने बता दिया किस सीट से लड़ने जा रहें चुनाव, निर्दलीय..., जीत के दिखा देंगे 

    follow google newsfollow whatsapp