Tej Pratap Exclusive Interview: तेज प्रताप ने बता दिया किस सीट से लड़ने जा रहें चुनाव, निर्दलीय..., जीत के दिखा देंगे

न्यूज तक

Tej Pratap Exclusive Interview: तेज प्रताप यादव ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. RJD से नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे. देखें पूरा इंटरव्यू.

ADVERTISEMENT

तेज प्रताप यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिसमें उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की
तेज प्रताप यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
social share
google news

Tej Pratap Exclusive Interview: बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पूरे बिहार में चुनावी चर्चाएं तेज है और राजनीतिक पार्टियां भी अपने स्तर पर वोट बैंक साधने की प्रक्रिया में लगी हुई है. लेकिन बिहार की राजनीति में एक नाम काफी चर्चा में चल रहा है और वो कोई और नहीं तेज प्रताप यादव है. 24 मई को तेज प्रताप और अनुष्का के वायरल हुए फोटो के बाद जो बिहार की राजनीति गरमाई है वो ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या तेज प्रताप चुनाव लड़ेंगे और लड़ेंगे को कहां से लड़ेंगे, किस पार्टी से लड़ेंगे?

इन्हीं चर्चाओं के बीच बिहार तक की टीम ने तेज प्रताप यादव से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए. बिहार तक से बात करते हुए तेज प्रताप ने बताया कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे और उसके पीछे का क्या कारण है. साथ ही तेज प्रताप ने बिहार के आगामी मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव से उनके रिश्ते पर भी खुलकर बातें की. आइए जानते हैं तेज प्रताप से बिहार तक की खास बातचीत की पूरी कहानी.

जनता के बीच मजबूत फैन बेस

जब तेज प्रताप से उनके चर्चाओं में रहने का कारण का पूछा गया तब उन्होंने कहा, बिहार की जनता हमें आगे बढ़ाती है इसलिए हम चर्चा में रहते है. जब हम जनता दरबार लगाते है तो कई जिलों के लोग आते है अपनी समस्याओं को रखते है. मेरा दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है. यह लोकतंत्र है यहां लोग चुनाव के समय घर-घर कटोरा लेकर वोट मांगने जाते है लेकिन मैं जनता के लिए हमेशा अवलेबल रहता हूं.

यह भी पढ़ें...

नीतीश कुमार नहीं युवा बनेगा मुख्यमंत्री

तेज प्रताप ने बिहार तक को दिए इंटरव्यू में बेबाकी से कहा कि इस बार नीतीश कुमार की कुर्सी जा रही है. एकदम फाइनल हो गया है कि नीतीश कुमार इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कोई युवा ही इस बार मुख्यमंत्री बनेगा. जब तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि जिस संगठन का बहुमत ज्यादा होगा वो ही ना बनेगा मुख्यमंत्री. 

ये भी पढ़ें: बिहार में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, योगेंद्र यादव ने कर दिया बड़ा दावा!

इस जगह से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप 

जब रिपोर्टर ने कहा कि हसनपुर और महुआ दोनों जगह से लोग चाह रहें है कि आप चुनाव लड़े तो तेज प्रताप ने कहा, पूरे बिहार से मेरा डिमांड हो रहा है लेकिन लड़ना तो कहीं एक जगह से है ना. हम महुआ में काम किए है वहीं से ना चुनाव लड़ेंगे. हम महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाए, सड़क बनवाया. हमारी माता जी ने एमएलसी फंड से एंबुलेंस देने का काम किया है. आजादी के बाद वहां कुछ काम ही नहीं हुआ था, बारिश होने के बाद लोग डूबने लग जाते थे. महुआ मेरी कर्मभूमि रही है और मेरी राजनीति की शुरूआत भी वहीं से हुई थी.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि मैं महुआ को जिला बनाने का काम करेंगे. बहुत सारे नेता लोग वादा करते हैं लेकिन बाद में पलट जाते है पर हमने जो भी वादा किया हमने निभाने का काम किया. जनता की मांग है कि वहां डिग्री कॉलेज खोला जाए तो उनकी डिमांड को भी पूरा किया जाएगा.

राजद या निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे

तेज प्रताप से जब पूछा गया कि आप राजद से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय तो उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया. तेज प्रताप यादव बोले- हमको टिकट तो हम लड़ेंगे. राजद टिकट नहीं देगा तो निर्दलीय लड़ जाएंगे. जो नॉन पॉलिटिकल लोग है वो भी हमको बोल रहा है कि अगर राजद से कोई दूसरा उम्मीदवार आएगा तो उसके हराकर आपको ही जिताएंगे. 

सफेद कुर्ता पर ये बोले तेज प्रताप

विधानसभा में आज सफेद कुर्ता पहनकर आने पर तेज प्रताप ने कहा कि मैं शनिवार को ही सिर्फ काला कपड़ा पहनता हूं. हम पर शनिचरा ग्रह है इसलिए हम शनिचर के दिन ही काला कपड़ा पहनते है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

तेजस्वी के साथ रिश्ते पर क्या बोले

घर और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी के साथ उनके रिश्ते और मिलने-जुलने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि तेजस्वी यादव से मिलना-जुलना होता ही है. लेकिन मेरे छोटे के साथ कुछ जयचंद है जो लोग मुख्यमंत्री बनने देगा तब ना. हम तो चाहते ही है की मुख्यमंत्री बने हो अब वही लोग नहीं बनने देगा तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं ना है जी.  

यहां देखें तेज प्रताप यादव का पूरा इंटरव्यू

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में 'मटन पार्टी' ने फिर मचाया बवाल, मानसून सत्र के बाद NDA के भोज का वीडियो हो रहा वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp