Bihar Election BJP Song: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर वोट बैंक को मजबूत करने में जुट गई है. हालांकि अभी तक चुनाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि छठ पूजा के आस-पास इस बार चुनाव हो सकते है. ऐसे में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जुलाई को मोतिहारी पहुंच जनसभा को संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT
लेकिन पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया है जिसके बोल है "आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर से एनडीए सरकार. इस गाने को लोग को लोग खूब तेजी से शेयर कर रहे है. आइए जानते है चुनाव से पहले आए इस गाने की पूरी कहानी.
"हमरे मोदी जी अइले बिहार, झूमे सगरो जिला-जवार"
बीजेपी द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल गीत 3 मिनट 35 सेकेंड का है. इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी के शासन में हुए विकास कार्यों को दिखाया गया है. वीडियो के शुरुआती बोल है, "हमरे मोदी जी अइले बिहार, झूमे सगरो जिला-जवार...आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर से एनडीए सरकार". इस वीडियो में बीजेपी के साथ-साथ नीतीश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी दिखाया गया है. महिलाओं के उत्थान और 35% आरक्षण, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, रोजगार, गांवों के स्कूलों में सुधार, मखाना को ट्रेडमार्क जैसे योजनाओं को उजागर किया गया है.
केंद्र और राज्य की योजनाओं का बखान
वीडियो में केंद्र सरकार की योजनाओं को भी बताया गया है. इसमें बिहार में हुए हाइवे का एक्सटेंशन, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीबों को मिले घर, एयरपोर्ट का विस्तार जैसे चीजों को भी दिखाया गया है. इस वीडियो में मोदी और नीतीश की जुगत से बढ़ते बिहार को भी दिखाया गया है. वीडियो में सम्राट चौधरी, विजय सिंहा और कई नेताओं को स्थान मिला है.
मोदी का बिहार को तोहफा
दरअसल 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया और कुल 7204 करोड़ के विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने 4 अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन का भी हरी झंडी दिखाया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ की राशि के साथ 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ की सामुदायिक निधि जारी करने का भी कार्यक्रम है.
यहां देखें बीजेपी का ऑफिशियल सॉन्ग
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: सावन में फिर हुई "मटन पार्टी विवाद" की एंट्री, ललन सिंह ने ऐसा क्या कहा कि बयान हो रहा वायरल
ADVERTISEMENT