Bihar: बिहार में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है. ऐसे में बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब कदम उठाया. उन्होंने चिलचिलाती गर्मी में 700 से ज्यादा लोगों को कंबल बांट दिए, जिसके बाद उनका से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थापना दिवस के मौके पर सुरेंद्र मेहता ने अपने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरचक प्रखंड में गोविंदपुर पंचायत के अहियापुर गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए. कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. मंच पर मंत्री के साथ बीजेपी के कई स्थानीय नेता भी नजर आए. इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो खुद सुरेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर साझा किए, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.
मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अंत्योदय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत-दो के अहियापुर गांव में लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जय भाजपा, भारत माता की जय.” हालांकि, पोस्ट में कंबल को ‘अंग वस्त्र’ कहा गया, लेकिन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लोगों को कंबल ही बांटे गए.
गर्मी में कंबल बांटने पर उठे सवाल
जब बाहर तापमान 40 डिग्री के आसपास हो और लोग गर्मी से परेशान हों, ऐसे में कंबल बांटने का फैसला लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसकी आलोचना की और सवाल उठाया कि क्या यह कदम जनता की जरूरतों के हिसाब से उठाया गया या फिर सिर्फ चुनावी मौसम को ध्यान में रखकर? कुछ लोगों ने इसे मजाक का विषय बनाया, तो कुछ ने इसे बीजेपी के स्थापना दिवस पर दिखावटी कदम बताया.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र मेहता चर्चा में आए हों. बिहार के पहले खेल मंत्री के रूप में नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होने के बाद वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार वह कंबल बांटकर सुर्खियों में आ गए हैं.
क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि सैकड़ों लोग कंबल लेने के लिए जमा हुए थे. कुछ लोगों का कहना है कि शायद गर्मी में कंबल सस्ते दामों पर उपलब्ध थे, इसलिए इन्हें बांटने का फैसला लिया गया. वहीं, कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट था, जिसका मकसद वोटरों को लुभाना था.
आने वाला समय देगा जवाब
सुरेंद्र मेहता ने भले ही गर्मी में कंबल बांटकर सुर्खियां बटोर ली हों, लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या यह कदम आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. बिहार की सियासत में ऐसे आयोजन कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जनता इसे कैसे लेती है, यह वक्त ही बताएगा.
ADVERTISEMENT