Bihar Chunav 2025: पहले चरण के चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, मुंगेर सीट के उम्मीदवार ने बीजेपी को दिया समर्थन

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बड़ा झटका लगा है. पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले मुंगेर विधानसभा सीट से जन सुराज उम्मीदवार संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन दे दिया है.

पहले फेज चुनाव से पहले प्रशांत को लगा तगड़ा झटका
पहले फेज चुनाव से पहले प्रशांत को लगा तगड़ा झटका

शशि भूषण कुमार

05 Nov 2025 (अपडेटेड: 05 Nov 2025, 11:56 AM)

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच पहले फेज के वोटिंग से पहले राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका लगा है. मुंगेर विधानसभा सीट से जन सुराज के उम्मीदवार संजय सिंह ने पाला बदल लिया है. संजय सिंह ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है और साथ ही इस चुनाव में मुंगेर से बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान भी कर दिया है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि वोटिंग से पहले उम्मीदवार का पाला बदलना प्रशांत किशोर को भारी राजनीतिक नुकसान पहुंचा सकता है.

Read more!

बीजेपी में शामिल होते ही संजय सिंह ने कही ये बात

संजय सिंह पिछले कुछ महीनों से चुनाव प्रचार कर रहे थे, लेकिन वोटिंग से पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन करने पर कहा कि, यह फैसला उन्होंने राज्य के विकास और स्थिर सरकार के हित में लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में जो काम हुआ है, वो उसे आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी के साथ रहेंगे.

मुंगेर में किसके बीच चुनावी लड़ाई?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र संख्या 165 के लिए बीजेपी ने कुमार प्रणय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की ओर से अविनाश कुमार विद्यार्थी मैदान में है. जन सुराज ने संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

ओवैसी ने भी उतारे उम्मीदवार

इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 25 सीटों पर उम्मीदवारे उतारे है. मुंगेर विधानसभा सीट भी उनमें से एक है, जहां पार्टी ने मोनाजिर हसन को उम्मीदवार बनाया है, जो कि पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके है. साथ ही मोनाजिर हसन लालू और नीतीश दोनों ही नेताओं के मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं.

मुंगेर सीट का इतिहास

2010 में मुंगेर सीट जदयू के खाते में गई और यहां से अनंत कुमार सत्यार्थी ने जीत दर्ज कराई थी. 2015 में यह सीट राजद के खाते में चली गई और विजय कुमार ने अनंत कुमार को 2.60 प्रतिशत के अंतर से हराया था. 2020 में इस सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा और प्रणव कुमार ने 0.8 फीसदी वोटों से पार्टी को जीत दिलाया.

यहां देखें इस मामले से जुड़ा वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: भाजपा नेता आर.के. सिंह ने बिहार सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अदानी ग्रुप को 50,000 करोड़ का फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप

    follow google news