बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. कुछ ही दिनों में यहां विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस बीच सभी नेता एक-एक कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं तो जनता भी अब उनसे खुलेआम सवाल पूछ रही है. ऐसा ही एक नजारा हुआ राघोपुर में, जहां लालू परिवार की परंपरागत सीट पर प्रचार के लिए पहुंचीं राबड़ी देवी को एक बुजुर्ग ने रोक लिया और जमकर अपनी नाराजगी जताई.
ADVERTISEMENT
राबड़ी देवी अपने बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए राघोपुर में प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान पहाड़पुर इलाके में एक बुजुर्ग ने उनका काफिला रोक लिया. बुजुर्ग ने तेजस्वी यादव पर इलाके की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा, 'आप लोग राघोपुर को सौतेला बेटा मानते हैं.'
मुसीबत के समय कभी नहीं आए तेजस्वी
राबड़ी देवी ने बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की और कहा कि “राघोपुर तो पूरे बिहार में सबसे प्यारा विधानसभा क्षेत्र है.” लेकिन बुजुर्ग यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव बाढ़ और मुसीबत के वक्त कभी नहीं आए और केवल चुनावी वक्त पर ही लोगों से मिलने पहुंचते हैं. पीछे से किसी ने मजाकिया लहजे में कहा, “बाढ़ में घूमने नहीं, डांस करने आते हैं.”
राबड़ी देवी ने माहौल शांत करने की कोशिश की और मुस्कराते हुए बुजुर्ग से हाथ जोड़ लिए. इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया.
खास रही है ये सीट
राघोपुर सीट लालू परिवार के लिए हमेशा खास रही है. खुद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी इस सीट से दो-दो बार विधायक रह चुके हैं. तेजस्वी यादव ने भी अपनी राजनीतिक शुरुआत यहीं से की थी और 2015 से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
लेकिन इस बार जनता के सवाल और नाराजगी कुछ अलग नजर आ रही है. चुनावी मौसम में जब नेता जनता की अदालत में पहुंचते हैं तो लोगों को भी मौका मिलता है अपने प्रतिनिधियों से जवाब मांगने का और इस बार जनता के सीधे सवालों के घेरे में खुद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी फंसती दिखीं.
राघोपुर की यह घटना साफ दिखाती है कि जनता अब सिर्फ भाषण नहीं बल्कि काम का हिसाब चाहती है.
ये भी पढ़ें: मोकामा ने दुलार चंद यादव की हत्या पर आया सूरजभान सिंह का पहला रिएक्शन, फूट-फूटकर रोने लगी पत्नी वीणा देवी
ADVERTISEMENT

 होम
होम चुनाव
चुनाव न्यूज़
न्यूज़ राजनीति
राजनीति एजुकेशन
एजुकेशन राज्य की खबरें
राज्य की खबरें बिजनेस
बिजनेस ज्योतिष
ज्योतिष फोटो गैलरी
फोटो गैलरी वीडियो
वीडियो मनोरंजन
मनोरंजन भारत Tak
भारत Tak मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक

