Bihar election 2025 Ascendia survey: NDA या MGB...किसकी नैया पार लगा रही महिलाएं, युवा किसकी तरफ?

Bihar election 2025 Ascendia survey: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Ascendia Survey के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे में महिलाओं और युवाओं की राजनीतिक पसंद को लेकर चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. सर्वे के मुताबिक 44% महिलाएं NDA के साथ हैं, जबकि 38% महिलाएं महागठबंधन (MGB) को समर्थन दे रही हैं.

Bihar election 2025 Ascendia survey
Bihar election 2025 Ascendia survey

न्यूज तक डेस्क

• 05:04 PM • 04 Nov 2025

follow google news

Bihar election 2025 Ascendia survey: बिहार विधानसभा चुनाव में काफी कम समय बचा हुआ है. इस चुनाव में NDA और MGB(महागठबंधन) दोनों ही खेमे ने दो वर्ग महिला और युवा को साधने के लिए तमाम घोषणाएं और वादे किए है. चुनावी साल में लगातार सीएम नीतीश महिला और युवा के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया तो वहीं तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद महिलाओं को पैसे और युवाओं को नौकरी देने की बात कही. इसी बीच Ascendia ने इन दो वर्गों को टारगेट करते हुए एक सर्वे किया, जिसके चौंकाने वाले नतीजे भी सामने आए है. आइए जानते हैं क्या कुछ है इस सर्वे में.

Read more!

महिलाओं की पहली पसंद कौन?

Ascendia के इस सर्वे में महिलाओं की पसंद जानने की कोशिश की गई है. इस सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत महिलाएं NDA को वोट देने की बात कह रही है. यानी की एनडीए का कोर वोटर बेस जिसमें महिलाएं भी शामिल है, उन्होंने अभी भी इस सरकार पर अपना भरोसा बनाए रखा है.

MGB यानी महागठबंधन के पक्ष में 38 प्रतिशत महिलाएं है. यानी 6 प्रतिशत ज्यादा महिलाएं NDA के पक्ष में है जो कि गेम चेंजिंग भी साबित हो सकता है. जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के पक्ष में सिर्फ 8 प्रतिशत महिलाएं है. वहीं जन सुराज से ज्यादा 10 प्रतिशत महिलाएं अन्य पार्टियों पर अपना भरोसा जता रही हैं.

युवा किसे देंगे वोट?

एक ओर महिलाएं जहां NDA के पक्ष में सबसे ज्यादा है, दूसरी ओर युवाओं का MGB(महागठबंधन) की ओर रुझान देखने को मिल रहा है. Ascendia सर्वे के मुताबिक 41 फीसदी युवा महागठबंधन को वोट देने की बात कह रहे है. यानी की युवा तेजस्वी यादव पर अपना भरोसा जता रहे हैं. जबकि 34 फीसदी युवा NDA के पक्ष में दिख रहे है. 

जन सुराज की ओर भी युवाओं का झुकाव दिख रहा है और 18 फीसदी जन सुराज को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. 8 फीसदी युवा इनमें से किसी पार्टी के पक्ष में नहीं है और अन्य पार्टी पर अपना भरोसा जता रहे है.

बिहार चुनाव का शेड्यूल

आपको बता दें कि बिहार में कुल 243 सीटें है और बहुमत का आंकड़ा 122 का है. बिहार में इस बार दो फेज में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों के 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं 11 नवंबर को बाकी बचे 122 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम आएंगे.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Survey: बिहार में महागठबंधन का क्या होगा? CS के ताजा सर्वे में सामने आई नई बात

    follow google news