बिहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाल-बाल बचे, खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

Brij Bhushan Sharan Singh: बिहार चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह बड़े हादसे से बाल-बाल बचे. भोजपुर के संदेश विधानसभा से उड़ान भरने के बाद खराब मौसम के चलते उनके हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. घटना में किसी को चोट नहीं आई.

Brij Bhushan Sharan Singh
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Photo-@b_bhushansharan/X)

न्यूज तक डेस्क

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 08:45 PM)

follow google news

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारक और नेताओं को रण में उतार दिया है. राज्य में मौजूद हर एक राजनीतिक दल ने अपने प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में यूपी के कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बिहार पहुंचे थे, लेकिन उनकी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी और वे बाल-बाल बच गए. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि अब वे सुरक्षित हैं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यूपी के पूर्व सांसद सह बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह भोजपुर जिले संदेश विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे. जनसभा को संबोधन के बाद वे हेलिकॉप्टर से दिनारा विधानसभा के लिए रवाना हो रहे थे. तभी खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को खेत में ही इमरजेंसी लैंडिग करा दिया. हालांकि इसमें किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा.

यहां देखें हेलिकॉप्टर का वीडियो

 

सड़क मार्ग से गए दिनारा

इस वाक्या के बाद पूर्व सांसद सड़क मार्ग से ही रोहतास जिले के दिनारा के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह संदेश विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी के चुनाव प्रचार के लिए छोटकी सासाराम गांव में पहुंचे थे.

बृजभूषण ने वीडियो जारी कर कही ये बात

इस पूरे वाक्या के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है,'आप सभी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं.' वीडियो में पूर्व सांसद ने कहा कि आज बिहार के संदेश विधानसभा से कार्यक्रम से करके दिनारा विधानसभा के लिए निकला था कि अचानक मौसम खराब हो गया और हेलिकॉप्टर की लैंडिग खेत में करानी पड़ी. इसी दौरान कोई भी घटना नहीं घटी और किसी अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग पूरी तरह से सुरक्षित है.

यहां देखें बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या पर अनंत सिंह का आया पहला रिएक्शन, पूरी घटना को नैरेट किया

    follow google news